CSK का कवरेज नहीं...यूट्यूब चैनल को लेकर फंस गए अश्विन, विवाद बढ़ा तो किया बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow12708905

CSK का कवरेज नहीं...यूट्यूब चैनल को लेकर फंस गए अश्विन, विवाद बढ़ा तो किया बड़ा फैसला

IPL 2025 Ashwin YouTube: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 4 मैच खेले हैं और तीन हारे हैं. सीएसके अंक तालिका में 2 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर है. टीम के खराब प्रदर्शन के बीच उसके अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विवादों में फंस गए हैं.

CSK का कवरेज नहीं...यूट्यूब चैनल को लेकर फंस गए अश्विन, विवाद बढ़ा तो किया बड़ा फैसला

IPL 2025 Ashwin YouTube: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 4 मैच खेले हैं और तीन हारे हैं. सीएसके अंक तालिका में 2 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर है. टीम के खराब प्रदर्शन के बीच उसके अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विवादों में फंस गए हैं. अश्विन अपने यूट्यूब चैनल को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर मचे बवाल के कारण उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है.

क्यों शुरू हुआ विवाद?

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की आलोचना के बाद सोशल मीडिया पर मचे बवाल के चलते अश्विन आईपीएल 2025 के शेष सीजन में अपने यूट्यूब चैनल पर सीएसके के मैचों का प्रीव्यू या रिव्यू नहीं करेंगे. प्रसन्ना अगोरम इस शो में नियमित मेहमान हैं और पहले साउथ अफ्रीका और आरसीबी के लिए विश्लेषक रह चुके हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के नूर अहमद को चुनने के सीएसके के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब टीम ने पहले ही रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ स्पिन अटैक को मजबूत करने की योजना बनाई थी, तब एक और स्पिनर को लेने की क्या जरूरत थी. उनका यह बयान एक विवाद बन गया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'धोनी से नहीं हो पा रहा, इज्जत गंवा रहे...', फिर फेल हुए माही तो जिगरी यार ने सुनाई खरी-खोटी

चैनल से हटाना पड़ा वीडियो

अगोरम का मानना था कि टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज पर दांव लगाना चाहिए था, बजाय एक और स्पिनर के. इस टिप्पणी के बाद वीडियो को हटा लिया गया, क्योंकि सीएसके की लगातार तीसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. इनमें 2008 के बाद पहली बार आरसीबी के खिलाफ घरेलू हार और 2010 के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली हार शामिल है, जिससे टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गई है.

एडमिन ने जारी किया बयान

अश्विन के चैनल के एडमिन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ''पिछले हफ्ते इस मंच पर हुई चर्चाओं की प्रकृति को देखते हुए, हम इस बात को लेकर सतर्क रहना चाहते हैं कि चीजों की व्याख्या कैसे की जाती है. इसलिए हमने इस सीजन के शेष हिस्से में सीएसके के मैचों की कवरेज, चाहे वह प्रीव्यू हो या रिव्यू, नहीं करने का फैसला किया है. हम अपने शो में आने वाले विभिन्न दृष्टिकोणों की कद्र करते हैं और इस मंच की विश्वसनीयता और उद्देश्य को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे मेहमानों द्वारा व्यक्त किए गए विचार अश्विन की निजी राय को नहीं दर्शाते.''

ये भी पढ़ें: SRH vs GT: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा फिर से फेल, गुस्से में आगबबूला हुईं काव्या मारन, वायरल हुआ रिएक्शन

फ्लेमिंग से पूछा गया सवाल

शनिवार को जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके की रन-चेज नाकाम हो गई, तो कोच स्टीफन फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या किसी खिलाड़ी के यूट्यूब चैनल पर टीम को लेकर की गई ऐसी चर्चाएं असहज स्थिति पैदा कर सकती हैं? फ्लेमिंग ने जवाब दिया, ''मुझे कोई जानकारी नहीं है. मुझे तो यह तक नहीं पता था कि उसका (अश्विन का) कोई चैनल है, तो मैं उन चीजों को फॉलो नहीं करता. यह मेरे लिए अप्रासंगिक है.''

Trending news

;