IPL 2025: किसने जीती ऑरेंज और पर्पल कैप? विनर्स की फुल लिस्ट पर डालें एक नजर
Advertisement
trendingNow12785776

IPL 2025: किसने जीती ऑरेंज और पर्पल कैप? विनर्स की फुल लिस्ट पर डालें एक नजर

आरसीबी की जीत के साथ ही आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन का समापन हो चुका है. इस बार की सबसे बड़ी चर्चा रही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेताओं की, जिन्होंने इस सीजन अपनी टीमों के लिए शानदार खेल दिखाया.

IPL 2025: किसने जीती ऑरेंज और पर्पल कैप? विनर्स की फुल लिस्ट पर डालें एक नजर

आईपीएल 2025 का खिताब आखिरकार बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के नाम हो गया है. सालों की उम्मीद और संघर्ष के बाद आरसीबी ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करते हुए अपने फैंस का दिल जीत लिया है. कप्तान रजत पाटीदार की बेहतरीन स्ट्रेटेजी और विराट कोहली-हेजल वुड जैसे सितारों से सजी टीम के जबरदस्त प्रदर्शन ने RCB को आईपीएल ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत ने न सिर्फ टीम की लंबे समय से चली आ रही इंतजार को खत्म किया, बल्कि क्रिकेट जगत में भी एक नया इतिहास रच दिया है.

आरसीबी की जीत के साथ ही आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन का समापन हो चुका है और इस बार कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. इस बार की सबसे बड़ी चर्चा रही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेताओं की, जिन्होंने इस सीजन अपनी टीमों के लिए शानदार खेल दिखाया. आइए जानते हैं IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और उनकी परफॉर्मेंस की खास बातें.

ऑरेंज कैप विजेता: साई सुदर्शन
IPL 2025 का ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाम रहा. उन्होंने पूरे सीजन में 15 पारी खेलकर 54.21 की औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट से कुल 759 रन बनाए. उनकी पावर हिटिंग और समय पर रन बनाने की क्षमता ने उनकी टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताए. साई सुदर्शन की इस उपलब्धि ने उन्हें इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार कर दिया है.

पर्पल कैप विजेता: प्रसिद्ध कृष्णा
गेंदबाजी में भी इस बारगुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का जलवा रहा. उन्होंने 15 मैचों में कुल 25 विकेट लिए और 19.52 की औसत से बल्लेबाजों को परेशानी में डाला. उनकी तेज गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर ने कई बड़े बल्लेबाजों को आउट किया और उनकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप जीतकर अपनी गेंदबाजी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

फाइनल के बाद दिए गए अवॉर्ड

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये और ट्रॉफी- जितेश शर्मा
फैटेंसी किंग ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये और ट्रॉफी- शशांक सिंह
सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये और ट्रॉफी- शशांक सिंह
4s ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये और ट्रॉफी- प्रियांश आर्य
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच अवॉर्ड- 1 लाख रुपये- क्रुणाल पांड्या
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड- 5 लाख रुपये और ट्रॉफी- क्रुणाल पांड्या
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- साई सुदर्शन
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- वैभव सूर्यवंशी
फैंटेसी किंग ऑफ द सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- साई सुदर्शन
सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- निकोलस पूरन
4s ऑफ द मैच सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- साई सुदर्शन
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द सीजन अवॉर्ड- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- मोहम्मद सिराज
कैच ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये और ट्रॉफी- कामिंदु मेंडिस
फेयरप्ले अवॉर्ड- चेन्नई सुपरकिंग्स
पर्पल कैप अवॉर्ड (सीजन में सबसे ज्यादा विकेट)- 10 लाख रुपये और पर्पल कैप- प्रसिद्ध कृष्णा
ऑरेंज कैप अवॉर्ड (सीजन में सबसे ज्यादा रन)- 10 लाख रुपये और ऑरेंज कैप- साई सुदर्शन
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये और ट्रॉफी- सूर्यकुमार यादव
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड- 15 लाख रुपये और अवॉर्ड- दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन

उपविजेता- पंजाब किंग्स- 12.5 करोड़ रुपये

विजेता- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 20 करोड़ रुपये.

About the Author
author img
शिवेंद्र सिंह

ज़ी न्यूज़ में सीनियर सब एडिटर. वर्तमान में बिजनेस और फाइनेंशियल न्यूज लिखते हैं. पत्रकारिता में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, खेल, स्वास्थ्य, लाइफस्टाइल, ट्रैवल बीट्स पर काम का 9 वर्षों का अनुभव. सटीकता औ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;