Vaibhav Suryavanshi Century: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार (28 अप्रैल) को 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 35 गेंद में ही शतक ठोक दिया.
Trending Photos
Vaibhav Suryavanshi Century: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार (28 अप्रैल) को 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 35 गेंद में ही शतक ठोक दिया. उनकी जबरदस्त बैटिंग की बदौलत राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. राजस्थान ने 8 विकेट से मैच को जीत लिया. यह सीजन में उसकी छठी जीत है और 10 मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.
वैभव ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड
वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने यूसुफ पठान (37 गेंद) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पठान ने राजस्थान के लिए ही 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा किया था. वैभव ने टी20 के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान की गेंद पर सिक्स लगाकर शतक पूरा किया. उनकी इस शानदार पारी का सार एक पल में सिमट गया, जब शतक के बाद राजस्थान के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपनी व्हीलचेयर से उठकर जश्न मनाने लगे.
ये भी पढ़ें: सचिन से वैभव सूर्यवंशी तक...राशिद खान पर लगे सिक्स से हैरान मत होइए, कभी अब्दुल कादिर को भी दिन में दिखे थे तारे
व्हीलचेयर पर ही बैठे रहे हैं द्रविड़
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि द्रविड़ इस सीजन की शुरुआत से ही व्हीलचेयर पर हैं. बेंगलुरु में अपने बेटों के साथ क्रिकेट खेलते समय उनके दाहिने पैर में चोट लग गई थी. वह मैच के बाद हाथ मिलाने या टीम अभ्यास के दौरान भी अपनी व्हीलचेयर से नहीं उठे थे. लेकिन सोमवार को सब कुछ बदल गया. जैसे ही वैभव ने 11वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया, द्रविड़ एक अप्रत्याशित जश्न में अपनी व्हीलचेयर से कूद पड़े और ऐतिहासिक पारी की तालियां बजाकर सराहना की. वैभव ने भी शतक ठोकने के बाद द्रविड़ की ओर घूमकर बल्ले से उन्हें सैल्यूट किया.
Youngest to score a
Fastest TATA IPL hundred by an Indian
Second-fastest hundred in TATA IPLVaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW
Updates https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
ये भी पढ़ें: Anand Mahindra ने IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी के लिए लिख दी ऐसी बात, पढ़े नहीं तो पछताएंगे!
मैच में क्या हुआ?
राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वह चोटिल संजू सैमसन की जगह कमान संभाल रहे हैं. गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंद पर 84, जोस बटलर ने 26 गेंद पर नाबाद 50 और साई सुदर्शन ने 30 गेंद पर 39 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को जीत लिया. वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का रहा. यशस्वी जायसवाल 40 गेंद पर 70 और रियान पराग 15 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.