महारिकॉर्ड: वरुण चक्रवर्ती ने CSK के खिलाफ रच दिया इतिहास, पीछे छूट गए युजवेंद्र चहल और सुनील नरेन
Advertisement
trendingNow12747919

महारिकॉर्ड: वरुण चक्रवर्ती ने CSK के खिलाफ रच दिया इतिहास, पीछे छूट गए युजवेंद्र चहल और सुनील नरेन

IPL 2025 Varun Chakravarthy: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार (7 मई) को हरा दिया. इस हार ने उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम को अब 12 मैचों में 11 अंक हैं और उसे अंतिम-4 में पहुंचने के लिए बाकी बचे दो मैचों को जीतने के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है.

महारिकॉर्ड: वरुण चक्रवर्ती ने CSK के खिलाफ रच दिया इतिहास, पीछे छूट गए युजवेंद्र चहल और सुनील नरेन

IPL 2025 Varun Chakravarthy: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार (7 मई) को हरा दिया. इस हार ने उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम को अब 12 मैचों में 11 अंक हैं और उसे अंतिम-4 में पहुंचने के लिए बाकी बचे दो मैचों को जीतने के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है. कोलकाता के लिए इस मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद टीम को जीत नहीं मिली. इस मुकाबले के दौरान वरुण ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

महारिकॉर्ड की बराबरी

वरुण ने अपने 83वें आईपीएल मैच में 100 विकेट पूरे किए. वह आईपीएल में सबसे कम मैचों में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज अमित मिश्रा और राशिद खान की बराबरी कर ली है. अमित मिश्रा और राशिद ने भी 83-83 मैच में ही 100 आईपीएल विकेट लिए थे. दिग्गज युजवेंद्र चहल और सुनील नरेन को उन्होंने पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: अभी संन्यास नहीं लेंगे धोनी...KKR को हराने के बाद रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, खुशी से झूम उठेंगे 'थाला' फैंस

स्पिनरों में सबसे कम मैचों में 100 आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज

83- अमित मिश्रा/ राशिद खान/ वरुण चक्रवर्ती
84- युजवेंद्र चहल
86- सुनील नरेन

आईपीएल में वरुण का रिकॉर्ड

कोलकाता के इस मिस्ट्री स्पिनर का औसत सिर्फ 23 से थोड़ा ऊपर है. उनकी इकोनॉमी रेट 8 से कम है. उनके विकेटों में एक फाइव-विकेट हॉल और एक फोर-विकेट हॉल शामिल है. गौरतलब है कि वरुण ने अपना टी20 डेब्यू आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ किया था. उन्होंने उस मैच में अपना पहला विकेट लिया था.

ये भी पढ़ें: 6, 4, 4, 6, 6, 4...'बेबी डिविलियर्स' ने मचाई तबाही, स्टार बॉलर के ओवर में कूटे 30 रन

पंजाब के लिए खेल चुके हैं वरुण

वरुण आईपीएल में एक प्रभावी स्पिनर के रूप में उभरे हैं. वह टूर्नामेंट में कोलकाता के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस स्पिनर ने 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए सिर्फ एक मैच खेला था, जिसके बाद वह कोलकाता में चले गए. खास बात यह है कि वरुण आईपीएल में कोलकाता के लिए फाइव-विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीन खिलाड़ियों में से एक हैं. वरुण ने आईपीएल 2025 सीजन में 17 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 19.35 है और इकोनॉमी रेट 7 है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों में शामिल हैं.

Trending news

;