DC vs GT: शुभमन गिल-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, ध्वस्त हो गया शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का महारिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12763902

DC vs GT: शुभमन गिल-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, ध्वस्त हो गया शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का महारिकॉर्ड

Shubman Gill Sai Sudharsan: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 60वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर दिया. उसने रविवार (18 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात की इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लिए भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर दी. शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

DC vs GT: शुभमन गिल-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, ध्वस्त हो गया शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का महारिकॉर्ड

Shubman Gill Sai Sudharsan: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 60वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर दिया. उसने रविवार (18 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात की इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लिए भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर दी. शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने केएल राहुल के शतक (नाबाद 112 रन) के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाए. गुजरात ने शुभमन और साई सुदर्शन की तूफानी पारियों की बदौलत आसान जीत हासिल कर ली.

सुदर्शन और शुभमन का धमाकेदार रिकॉर्ड

साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए जबरदस्त शतक लगाया. उन्होंने 61 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाए. कप्तान शुभमन 53 गेंद पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने 19 ओवर में 205 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. सुदर्शन और शुभमन ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए.  दोनों आईपीएल के एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गए. गुजरात की ओपनिंग जोड़ी ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. धवन और पृथ्वी ने 2021 में दिल्ली के लिए 744 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: विराट की कप्तानी में इन 13 खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू, कोई बना सुपरस्टार तो किसी का जल्दी कट गया पत्ता

आईपीएल के एक सीजन में भारतीय जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन

839 - शुभमन गिल और साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस, 2025)*
744 - शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स, 2021)
671 - मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पंजाब किंग्स, 2020)
602 - मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पंजाब किंग्स, 2021)
601 - विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2021)

ये भी पढ़ें:  India Test Captain: BCCI में 'खेला होबे,' बुमराह देंगे कुर्बानी, गौतम गंभीर यूं कर रहे शुभमन गिल का रास्ता साफ

4 सीजन में तीसरा प्लेऑफ

2022 में अपने पदार्पण सीजन में आईपीएल जीतने वाली गुजरात 10 टीमों की तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई. उसने चार सीजन में तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. अब प्लेऑफ में एक जगह बाकी है. इसके लिए दिल्ली, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला है. 21 मई को दिल्ली और मुंबई के बीच होना है. अगर इस मैच में मुंबई जीतती है तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और अन्य टीमों की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी. अगर दिल्ली की जीत मिलती है तो सभी टीमें रेस में बनी रहेंगी और रोमांच आगे बढ़ेगा.

Trending news

;