IPL Playoffs Scenario: टॉप-2 की जंग में 4 टीमें...अपने ही हाथ में मुंबई और आरसीबी की किस्मत, ऐसा है समीकरण
Advertisement
trendingNow12773308

IPL Playoffs Scenario: टॉप-2 की जंग में 4 टीमें...अपने ही हाथ में मुंबई और आरसीबी की किस्मत, ऐसा है समीकरण

IPL Playoffs Scenario: शुभमन गिल की टीम लगातार दो हार के साथ टॉप-2 से बाहर होने के कगार पर है. आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoffs Race) में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम भले ही लीग राउंड के खत्म होने से 7 मैच पहले तय हो गए थे, लेकिन टॉप-2 की जंग आखिरी मैच तक जारी रहेगी.

 

IPL Playoffs Scenario: टॉप-2 की जंग में 4 टीमें...अपने ही हाथ में मुंबई और आरसीबी की किस्मत, ऐसा है समीकरण

IPL Playoffs Scenario: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2025 से जाते-जाते गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बड़ा झटका दे दिया. उसने अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज गुजरात को उसके होमग्राउंड पर 83 रनों से करारी शिकस्त दे दी. गुजरात की इस हार ने प्लेऑफ के समीकरण को अब साफ कर दिया है. शुभमन गिल की टीम लगातार दो हार के साथ टॉप-2 से बाहर होने के कगार पर है. आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoffs Race) में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम भले ही लीग राउंड के खत्म होने से 7 मैच पहले तय हो गए थे, लेकिन टॉप-2 की जंग आखिरी मैच तक जारी रहेगी.

अब दूसरी टीमों पर निर्भर गुजरात

गुजरात की हार ने अन्य टीमों के लिए टॉप-2 में जगह बनाने का रास्ता खोल दिया है. शीर्ष दो टीमें क्वालिफायर 1 खेलेंगी और उन्हें फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी और उस मैच की हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. चेन्नई से हारने के बावजूद गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, लेकिन उसका भाग्य अब अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर करेगा. सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. इसके बाद अगले दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से होगी.

आईपीएल के 68 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति

fallback

पंजाब किंग्स के लिए क्या हैं समीकरण?

पंजाब किंग्स 13 मैचों में 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. सोमवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ होने वाला मैच उसके लिए काफी अहम है. अगर टीम मुंबई को हरा देती है तो टॉप-2 में जगह बना लेगी. हारने की स्थिति में उसे एलिमिनेटर मैच में खेलना है.

ये भी पढ़ें: भारत के 5 स्टार जो कभी इंग्लैंड में टेस्ट शतक नहीं लगा पाए, लिस्ट में एक से बढ़कर एक दिग्गज

आरसीबी को टॉप-2 में रहने के लिए क्या करना होगा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के भी 17 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए जीत की जरूरत है. इसके लिए उसे अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराना होगा. आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) अगर हारती है तो वह एलिमिनेटर मैच में उतरेगी. 

टॉप-2 में कैसे पहुंचेगी मुंबई इंडियंस?

हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस की किस्मत उसके अपने हाथों में है. टीम को पंजाब किंग्स से खेलना है. उसके खाते में 16 अंक है. अगर उसने जयपुर में पंजाब को हरा दिया तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी. हारने की स्थिति में उसे एलिमिनेटर मैच में खेलना होगा.

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारतीय टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन 5 दिग्गजों को बाहर कर चौंकाया

टॉर-2 में कैसे बनी रहेगी गुजरात की टीम?

गुजरात टाइटंस को टॉप-2 में अपना स्थान बनाए रखने के लिए अब दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना है. उसके लीग मैच समाप्त हो चुके हैं और 14 मुकाबलों में गुजरात के पास 18 अंक हैं. गुजरात की टीम चाहेगी कि पंजाब और आरसीबी दोनों हार जाए. ऐसे में वह मुंबई के साथ टॉप-2 में रहेगी.

Trending news

;