IND vs ENG: इंग्लैंड में कहर बरपाने को तैयार बुमराह, दौरे से पहले ही अंग्रेजों को दे दिया अल्टीमेटम!
Advertisement
trendingNow12779934

IND vs ENG: इंग्लैंड में कहर बरपाने को तैयार बुमराह, दौरे से पहले ही अंग्रेजों को दे दिया अल्टीमेटम!

दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ड्यूक बॉल पर हाथ आजमाने और इंग्‍लैंड की स्विंग‍िंग परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्‍सुक हैं. भारत को जल्‍द ही इंग्‍लैंड का दौरा करना है जहां पर भारत को 13 जून को वार्मअप मैच खेलना है और 20 जून से लीड्स में पहला टेस्‍ट खेला जाएगा. 

IND vs ENG: इंग्लैंड में कहर बरपाने को तैयार बुमराह, दौरे से पहले ही अंग्रेजों को दे दिया अल्टीमेटम!

Jasprit Bumrah: दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ड्यूक बॉल पर हाथ आजमाने और इंग्‍लैंड की स्विंग‍िंग परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्‍सुक हैं. भारत को जल्‍द ही इंग्‍लैंड का दौरा करना है जहां पर भारत को 13 जून को वार्मअप मैच खेलना है और 20 जून से लीड्स में पहला टेस्‍ट खेला जाएगा. उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती गेंद के मुलायम होने पर होगी. फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे बुमराह ने इस आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर हुंकार भर ली है. उन्होंने दौरे के लिए चुने गए गेंदबाजों की काबिलियत पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह विरोधी टीम को मात देकर में सक्षम हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार बुमराह

बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क के यूट्यूब चैनल बियोंड23 क्रिकेट पर कहा, 'इंग्‍लैंड में खेलना हमेशा से अलग चुनौती रहता है. मुझे हमेशा से ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करना पसंद है.' उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता हूं कि ड्यूक बॉल इस समय कैसा कर रही हैं क्‍योंकि गेंद में लगातार बदलाव होते रहते हैं. लेकिन मौसम, स्विंगिंग परिस्‍थ‍िति समान रहती है. और जब गेंद मुलायम हो जाती है तो यहां पर हमेशा चुनौती रहती है. तो मैं हमेशा से इंग्‍लैंड में खेलने को देखता हूं.'

टीम के गेंदबाजों पर जताया भरोसा

आगामी टेस्‍ट सीरीज बुमराह की इंग्‍लैंड में तीसरी सीरीज होगी, जहां पर उनके नाम (2021 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल को छोड़कर) 8 मैचों में 23.78 की औसत और 51.9 के स्‍ट्राइक रेट से 37 विकेट हैं. बुमराह ने कहा कि उनके अन्‍य साथी तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्‍णा, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह में विरोधी टीम को मात देने की काबिलियत है, खासतौर से तब जब कोई टीम आक्रामक खेल रही हो, जैसे इंग्‍लैंड खेलती है. इस घातक पेसर ने कहा, 'वे एक दिलचस्प शैली का क्रिकेट खेल रहे हैं जो दिलचस्प है क्योंकि मैं इसे ज्यादा नहीं समझता. लेकिन एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर, जब बल्‍लेबाज अधिक आक्रामक होते हैं तो हम हमेशा आत्‍मविश्‍वास से भरा महसूस करते हैं, तो किसी भी दिन कोई भी विकेट ले सकता है.'\

बुमराह नहीं खेलेंगे सभी मैच

5 टेस्‍ट इंग्‍लैंड में 20 जून से 4 जुलाई तक 46 दिनों तक लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्‍टर और द ओवल में खेले जाएंगे. बुमराह के सभी पांच टेस्‍ट मैचों में खेलने की संभावना नहीं है, क्‍योंकि प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर ने उनके कार्य प्रबंधन के बारे में बात की थी. अपनी टीम के लिए एक व्यस्त कार्यक्रम और फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अगले 9 महीने बहुत अहम है. बुमराह ने कहा कि वे तीनों फॉर्मेट खेलेंगे लेकिन वह अपने शरीर को तरोताजा रखने के लिए मैच चुनेंगे.

उन्‍होंने कहा, 'बिलकुल, व्‍यक्तिगत तौर पर लंबे समय तक हर फॉर्मेट खेलना मुश्किल है. मैं ऐसा कुछ समय से कर रहा है, लेकिन आपको समझना होगा कि आपका शरीर क्‍या कर रहा है और कौन सा अहम टूर्नामेंट है. आपको अपने शरीर का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में थोड़ा चयनात्मक और होशियार होना चाहिए. एक क्रिकेटर के तौर पर, मैं कभी भी कुछ नहीं छोड़ना चाहता और हमेशा आगे बढ़ता रहना चाहता हूं. लेकिन मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता या संख्याओं को नहीं देखता. जब भी मैंने लक्ष्य निर्धारित किए, मैं उन्हें कभी पूरा नहीं कर पाया.' बुमराह ने कहा, 'मैं बस लुत्‍फ लेने की कोशिश कर रहा हूं क्‍योंकि इसी वजह से मैंने खेल शुरू किया था. एक दिन लो और यादों को संजोओ क्‍योंकि खेल के अंत में मैं इन्‍हीं सब को याद रखूंगा.'

Trending news

;