केन विलियम्सन ने चुनी टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, बेस्ट फ्रेंड को दिया धोखा! चौंका देगा कप्तान का नाम
Advertisement
trendingNow12801553

केन विलियम्सन ने चुनी टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, बेस्ट फ्रेंड को दिया धोखा! चौंका देगा कप्तान का नाम

Kane Williamson All-Time Test 11 of the 21st Century: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियम्सन ने हाल ही में 21वीं सदी की अपनी ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन का खुलासा किया है. इससे क्रिकेट जगत में थोड़ी हलचल मच गई.

केन विलियम्सन ने चुनी टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, बेस्ट फ्रेंड को दिया धोखा! चौंका देगा कप्तान का नाम

Kane Williamson All-Time Test 11 of the 21st Century: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियम्सन ने हाल ही में 21वीं सदी की अपनी ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन का खुलासा किया है. इससे क्रिकेट जगत में थोड़ी हलचल मच गई. हैरानी की बात यह है कि इस टीम में उनके करीबी दोस्त और मैदान पर प्रतिद्वंद्वी रहे विराट कोहली को जगह नहीं मिली. विलियम्सन और विराट अंडर-19 दिनों से ही मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ रहे हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनका रिश्ता काफी गहरा है.

कोहली ने विलियम्सन को कहा था दोस्त

2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद विराट ने विलियम्सन का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें अपने अच्छे दोस्त केन को हारने वाले पक्ष में देखकर दुख हुआ. कोहली ने कहा था, ''अपने एक बहुत अच्छे दोस्त (केन विलियमसन पर) को हारने वाले पक्ष में देखकर दुख हुआ, लेकिन मैं भी कई बार हारने वाले पक्ष में रहा हूं जब वह जीतने वाले पक्ष में रहे हैं. हमारे बीच सिर्फ प्यार है.''

विराट की जगह सचिन को चुना

विलियम्सन ने अपनी ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन टीम में नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में विराट की जगह सचिन तेंदुलकर को चुना है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी टीम में वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी को भी शामिल किया है. उन्होंने अपनी टीम का कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: उधर इंग्लैंड में टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया, इधर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 15 साल बाद इस शहर में होगा मैच

सचिन, सहवाग और धोनी की तिकड़ी

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया को तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने टेस्ट में 82.23 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कीय जहां तक ​​धोनी की बात है, उन्हें खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और विकेटकीपरों में से एक माना जाता है. उन्होंने 2014 में संन्यास लेने से पहले 90 टेस्ट खेले.

सहवाग से कौन करेगा ओपनिंग?

विलियम्सन की टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन पारी की शुरुआत करेंगे. उनके बाद पोंटिंग, सचिन, स्टीव स्मिथ और एबी डीविलियर्स बल्लेबाजी करेंगे. धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ये भी पढ़ें: काव्या मारन की होने वाली है शादी? धोनी के 'फैन' से रिश्ते की खबर, सुपरहिट गानों का बादशाह

शोएब अख्तर को चुनकर किया हैरान

डेल स्टेन, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर विलियम्सन की टीम में तीन तेज गेंदबाज है.उन्होंने मुथैया मुरलीधरन को अपनी टीम में एकमात्र स्पिनर के रूप में चुना है. ब्रेट ली, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों के ऊपर अख्तर को चुनकर विलियम्सन ने सबको हैरान कर दिया. इन तीन दिग्गजों के सामने अख्तर का रिकॉर्ड कुछ भी नहीं हैं.

केन विलियमसन की 21वीं सदी की सर्वकालिक टेस्ट प्लेइंग-11 

मैथ्यू हेडेन, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), डेल स्टेन, शोएब अख्तर, ग्लेन मैक्ग्रा.

Trending news

;