IPL 2025: सांसें थाम देने वाले मुकाबले में KKR ने राजस्थान को 1 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा
Advertisement
trendingNow12742556

IPL 2025: सांसें थाम देने वाले मुकाबले में KKR ने राजस्थान को 1 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर ने आखिरी गेंद तक चले इस सस्पेंस थ्रिलर गेम में एक रन से बाजी मार ली. इसके साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार रखी हैं. 

IPL 2025: सांसें थाम देने वाले मुकाबले में KKR ने राजस्थान को 1 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

KKR vs RR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. आईपीएल 2025 के इस 53वें मैच में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर ने आखिरी गेंद पर एक रन से बाजी मार ली. इसके साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार रखी हैं. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने राजस्थान को जीत के लिए 207 रन का टारगेट दिया था. पीछा करते हुए राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 205 रन तक ही पहुंच सकी. राजस्थान के कप्तान रियान पराग की 95 रन की आतिशी पारी बेकार चली गई.

आखिरी ओवर का रोमांच

राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे. कप्तान रहाणे ने वैभव अरोड़ा को गेंद थमाई. पहली गेंद पर डबल लेते हुए शुरुआती दो गेंदों पर जोफ्रा आर्चर ने 3 रन बनाकर स्ट्राइक शुभम दुबे को दी. राजस्थान की यहां से हार लगभग तय दिख रही थी, लेकिन अगली तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर शुभम दुबे ने पासा पलट दिया और राजस्थान को जीत की दहलीज पर ला खड़ा दिया. अब आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे. वैभव ने यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर शुभम बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और गेंद लॉन्ग ऑन की तरह चली गई. एक रन पूरा हो गया, लेकिन सुपर ओवर के लिए जब तक दूसरा रन पूरा हो पाता, रिंकू सिंह ने नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर थ्रो किया, जिससे जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गए. इस तरह केकेआर ने एक रन से मैच नाम कर लिया.

रियान पराग की मेहनत बेकार

71 रन पर 5 विकेट खोलकर मुश्किल में फंसी राजस्थान की टीम को रियान पराग ने कप्तानी पारी खेलकर जीत की रेस में बनाए रखा, लेकिन मेहनत बेकार गई. रियान ने मोईन अली के एक ओवर में 5 छक्कों के साथ 95 रन की पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 8 छक्के लगाए. सिमरन हेटमायर 29 रन बनाकर आउट हुए. शुभम दुबे 25 रन बनाकर नाबाद रहे. वैभव सूर्यवंशी, डेब्यूटेंट कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल का बल्ला नहीं चला. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 रन बनाए. केकेआर के लिए मोईन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. वैभव को एक सफलता मिली.

रसेल के तूफान से KKR ने बनाए थे 206 रन

रन चेज से पहले आंद्रे रसेल की तूफानी अर्धशतकीय पारी और अंगकृष रघुवंशी की आकर्षक 44 रनों की पारी की बदौलत केकेआर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए. रसेल और रघुवंशी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आखिरी पांच ओवरों में केकेआर ने 85 रन जोड़े. रसेल ने 25 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल थे. कप्तान रहाणे ने 30 रन की पारी खेली. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रन बनाए. रिंकू सिंह तेज तर्रार 19 रन बनाकर नाबाद रहे. 

प्लेऑफ की रेस में कायम KKR

KKR की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में कायम है. उसके 11 मैचों में 5 जीत के साथ कुल 11 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. अगर KKR की टीम बचे तीन मैच जीत लेती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. केकेआर के बचे तीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद से हैं.

About the Author
author img
शिवम उपाध्याय

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में करियर शुरू किया. खेलों में रुचि पत्रकारिता की पिच तक खींच लाई. अलग-अलग एंगल से खेल की खबरें कवर करने का अनुभव. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;