IND vs NZ Final: 'बचा लो ब्रो...' केएल राहुल से लगाई जीत की गुहार, स्टार बैटर ने लिख दी जीत की इबारत
Advertisement
trendingNow12675169

IND vs NZ Final: 'बचा लो ब्रो...' केएल राहुल से लगाई जीत की गुहार, स्टार बैटर ने लिख दी जीत की इबारत

India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जिसके चलते फैंस की सांसे आखिर तक अटकी नजर आईं. एक समय पूरी जिम्मेदारी केएल राहुल पर आ गई और फैंस ने उनसे जीत  की गुहार लगाना शुरू कर दिया. 

 

Kl Rahul
Kl Rahul

India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जिसके चलते फैंस की सांसे आखिर तक अटकी नजर आईं. जब स्टार विराट कोहली और शुभमन गिल का जादू नहीं चला तो अंत में पूरी जिम्मेदारी केएल राहुल पर आ गई. इस बीच फैंस पोस्टर के जरिए राहुल से जीत की गुहार लगाने लगे. स्टार बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं छोड़ी और मैच को फिनिश कर सीना तानकर लौटे. 

पोस्टर हुआ वायरल

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को दमदार शुरुआत दी. उन्होंने 83 गेंद में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी को अंजाम दिया. हालांकि, दूसरे छोर से कोहली और गिल का बल्ला नहीं चला. भारत ने 203 के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. इस बीच एक फैन ने पोस्टर पर लिखा, 'केएल राहुल बचा लो भाई' जो वायरल हो चुका है. 

राहुल ने फिनिश किया मैच

केएल राहुल से पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी से मैच में जान डाली थी. लेकिन 62 गेंद में 48 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. फैंस की सांसे अटक गईं थीं, लेकिन राहुल ने उम्मीद नहीं टूटने दी. मैच के जीतने तक राहुल खूंटा गाड़कर खड़े रहे . उन्होंने 34 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया की झोली में जीत डाली.

ये भी पढ़ें... IND vs NZ Analysis: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के 3 टर्निंग प्वाइंट, तराजू पर रखा था मैच, फिर इन महारथियों ने पलट दी बाजी

स्पिनर को भी जीत का क्रेडिट

टीम इंडिया के स्पिनर्स को भी जीत का क्रेडिट जाता है. वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने मिलकर 5 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए जबकि जडेजा के खाते एक विकेट आया. फाइनल में जीत के हीरो रोहित शर्मा साबित हुए. भारत ने 4 विकेट से मैच जीतकर तीसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. 

Trending news

;