820/9: इंग्लैंड के ओपनर ने ठोका तिहरा शतक...CSK-MI के खूंखार बल्लेबाजों की सेंचुरी, टूटा 126 साल का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12821980

820/9: इंग्लैंड के ओपनर ने ठोका तिहरा शतक...CSK-MI के खूंखार बल्लेबाजों की सेंचुरी, टूटा 126 साल का रिकॉर्ड

County Championship 2025: इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम ने इतिहास रच दिया है. उसके बल्लेबाजों ने द ओवल में डरहम के खिलाफ धमाका कर दिया. सरे ने काउंटी चैंपियनशिप में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया. उसने अपने 126 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

820/9: इंग्लैंड के ओपनर ने ठोका तिहरा शतक...CSK-MI के खूंखार बल्लेबाजों की सेंचुरी, टूटा 126 साल का रिकॉर्ड

County Championship 2025: इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम ने इतिहास रच दिया है. उसके बल्लेबाजों ने द ओवल में डरहम के खिलाफ धमाका कर दिया. सरे ने काउंटी चैंपियनशिप में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया. उसने अपने 126 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सरे ने डरहम के खिलाफ 9 विकेट पर 820 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया. उसके लिए एक बल्लेबाज ने तिहरा शतक और 3 अन्य ने शतक लगाया.

सिबली का ऐतिहासिक तिहरा शतक

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर डोमिनिकी सिबली ने तिहरा शतक ठोक दिया. 2019 से 2021 के बीच 22 टेस्ट मैच खेलने वाले सिबल ने सरे के लिए 475 गेंदों में 305 रन की पारी खेली . उन्होंने अपनी पारी में 29 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा सरे के लिए सैम करन, विल जैक्स और डैन लॉरेंस ने भी सेंचुरी लगाई. आईपीएल में सैम करन चेन्नई सुपरकिंग्स और विल जैक्स मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. सरे के कप्तान रोरी बर्न्स ने 55 रन बनाए.

सरे ने रचा इतिहास

सरे की टीम ने अपने पुराने रिकॉर्ड 811 रन को पार कर लिया. उसने 1899 में समरसेट के खिलाफ द ओवल में ही यह स्कोर बनाया था. अब उसी मैदान पर 126 साल बाद इस रिकॉर्ड में सुधार कर लिया. यह काउंटी इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. अगर सरे की टीम 68 रन और बना लेती है तो वह यॉर्कशायर के 887 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. उसने एक विकेट शेष रहते ही अपनी पारी को घोषित करने का फैसला कर लिया.

 

 

काउंटी चैंपियनशिप में सबसे बड़ा स्कोर

887- यॉर्कशायर- खिलाफ वारविकशायर- बर्मिंघम- 1896
863- लंकाशायर- खिलाफ सरे, द ओवल- 1990
850/7- समरसेट- खिलाफ मिडिलसेक्स- टॉन्टन- 2007
820/9- सरे- खिलाफ डरहम- द ओवल- 2025
811- सरे- खिलाफ समरसेट- द ओवल- 1899

ये भी पढ़ें: 42 चौके, 9 छक्के और ट्रिपल सेंचुरी... ऋषभ पंत की ये पारी बनी 'कयामत', 2 दिन रहम की गुहार लगाते रहे गेंदबाज

लॉरेंस और सिबली ने 334 रन की साझेदारी की

सरे ने पहले दिन का खेल 407-3 पर समाप्त किया था. उस समय सिबली और सैम करन दोनों ने शतक बनाकर नाबाद थे. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज सिबली ने दूसरे दिन की सुबह जल्द ही अपना दोहरा शतक पूरा किया और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए डैन लॉरेंस भी उसी सत्र में तिहरे आंकड़े तक पहुंचे. लॉरेंस ने और सिबली के साथ चौथे विकेट के लिए 334 रन जोड़े. लॉरेंस 149 गेंदों पर 178 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

 

 

ये भी पढ़ें: भारत का अचूक प्लान...अबकी बार चारों खाने चित हो जाएंगे अंग्रेज, एजबेस्टन में पूरा होगा 58 साल का सपना

विल जैक्स ने मचाया तूफान

दूसरी ओर, सिबली ने प्रथम श्रेणी में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 244 को पार करते हुए तिहरे शतक की ओर कदम बढ़ दिए. उन्होंने दूसरे सत्र में तिहरा शतक पूरा कर लिया. विल जैक्स के साथ मिलकर सरे को 700 के पार पहुंचाया.  जैक्स सरे की पारी के चौथे शतकवीर बने. उन्होंने एक तेज शतक बनाया. उन्होंने चार छक्के और आठ चौके लगाए. जैक्स ने 94 गेंदों पर 118 रन बनाए. जैक्स का विकेट गिरने पर सरे की पारी 820-9 पर समाप्त हुई.

Trending news

;