CSK vs MI IPL 2025 Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज किया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडयम में खेला गया सीजन का यह तीसरा मैच CSK ने 4 विकेट से अपने नाम किया.
Trending Photos
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians IPL Live Score in Hindi: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज किया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम म में खेला गया सीजन का यह तीसरा मैच CSK ने 4 विकेट से अपने नाम किया. CSK की इस जीत के हीरो रहे नूर अहमद (4 विकेट), रचिन रवींद्र (नाबाद 65 रन) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53), जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 156 रनों का टारगेट दिया था, जिसे चेन्नई ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. रचिन रवींद्र के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला. विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट जरूर लिए, लेकिन CSK को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए.
चेन्नई की बैटिंग से पहले गेंदबाजों ने कमाल देखने को मिला. खलील अहमद (3 विकेट) की आग उगलती गेंदों और नूर अहमद (4 विकेट) की फिरकी के आगे मुंबई के किसी बल्लेबाज की न चली. तिलक वर्मा (31 रन) और सूर्यकुमार यादव (29 रन) ने शुरुआत में लड़खड़ाई मुंबई को अच्छे स्कोर की और अग्रसर करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन नूर अहमद ने दोनों ऐसा करने से रोका. अंतिम ओवरों में ऑलराउंडर दीपक चाहर ने 15 गेंदों में 28 रन जोड़कर मुंबई का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा का खाता नहीं खुला, जबकि रेयान रिकेल्टन और विल जैक्स सस्ते में पवेलियन लौटे. अपने डेब्यू मैच में रॉबिन मिंज का जादू भी नहीं चला. नूर-खलील के अलावा नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला.