CSK vs MI IPL 2025: नूर की फिरकी के बाद बोला रचिन-ऋतुराज का बल्ला, चेन्नई का जीत से आगाज, मुंबई को रौंदा
Advertisement
trendingNow12691428

CSK vs MI IPL 2025: नूर की फिरकी के बाद बोला रचिन-ऋतुराज का बल्ला, चेन्नई का जीत से आगाज, मुंबई को रौंदा

CSK vs MI IPL 2025 Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज किया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडयम में खेला गया सीजन का यह तीसरा मैच CSK ने 4 विकेट से अपने नाम किया.

CSK vs MI IPL 2025: नूर की फिरकी के बाद बोला रचिन-ऋतुराज का बल्ला, चेन्नई का जीत से आगाज, मुंबई को रौंदा
LIVE Blog

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians IPL Live Score in Hindi: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज किया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम म में खेला गया सीजन का यह तीसरा मैच CSK ने 4 विकेट से अपने नाम किया. CSK की इस जीत के हीरो रहे नूर अहमद (4 विकेट), रचिन रवींद्र (नाबाद 65 रन) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53), जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 156 रनों का टारगेट दिया था, जिसे चेन्नई ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. रचिन रवींद्र के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला. विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट जरूर लिए, लेकिन CSK को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए.

चेन्नई की बैटिंग से पहले गेंदबाजों ने कमाल देखने को मिला. खलील अहमद (3 विकेट) की आग उगलती गेंदों और नूर अहमद (4 विकेट) की फिरकी के आगे मुंबई के किसी बल्लेबाज की न चली. तिलक वर्मा (31 रन) और सूर्यकुमार यादव (29 रन) ने शुरुआत में लड़खड़ाई मुंबई को अच्छे स्कोर की और अग्रसर करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन नूर अहमद ने दोनों ऐसा करने से रोका. अंतिम ओवरों में ऑलराउंडर दीपक चाहर ने 15 गेंदों में 28 रन जोड़कर मुंबई का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा का खाता नहीं खुला, जबकि रेयान रिकेल्टन और विल जैक्स सस्ते में पवेलियन लौटे. अपने डेब्यू मैच में रॉबिन मिंज का जादू भी नहीं चला. नूर-खलील के अलावा नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला. 

23 March 2025
23:10 PM

CSK vs MI Live: चेन्नई ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 4 विकेट से जीतकर सीजन की विजयी शुरुआत की है. चेन्नई की इस जीत के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़ (53) और रचिन रवींद्र (65*), जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच विनिंग पारियां खेलीं. रचिन ने विनिंग सिक्स लगाया. वह नाबाद रहे. मुंबई के विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट चटकाकर चेन्नई को जीत से रोकने की कोशिश जरूर की, लेकिन सफल नहीं रहे.

22:33 PM

CSK vs MI Live: CSK को चौथा झटका, विग्नेश को फिर मिली सफलता

विग्नेश ने मैच का तीसरा विकेट झटक लिया है. ऋतुराज, शिवम दुबे के बाद अब उन्होंने दीपक हूडा को चलता किया. चेन्नई सुपर किंग्स को यह चौथा झटका लगा है. हूडा 3 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, मुंबई अभी भी मैच में काफी पीछे है, क्योंकि रचिन रवींद्र (38*) सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका साथ देने सैम करन (2*) आए हैं. 13 ओवर के बाद CSK का 112/3 स्कोर है. जीत के लिए उसे 42 गेंदों पर 44 रन चाहिए.

22:22 PM

CSK vs MI Live: विग्नेश को एक और विकेट

विग्नेश ने अपने लगातार दूसरे ओवर में विकेट लेकर मुंबई की मैच में हल्की वापसी करा दी है. इस बार उन्होंने विस्फोटक शिवम दुबे को चलता किया. दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए.

22:12 PM

CSK vs MI Live: अर्धशतक बनाकर आउट हुए ऋतुराज

मुंबई इंडियंस को दूसरी सफलता मिली है. विस्फोटक बैटिंग कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अर्धशतक बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 22 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की. हालांकि, इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. ऋतुराज को विग्नेश पुथुर ने चलता किया. ऋतुराज ने 26 गेंदों में 53 रन की पारी खेली.

21:41 PM

CSK vs MI Live: दीपक चाकर ने झटका विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है. दीपक चाहर ने राहुल त्रिपाठी को चलता किया. राहुल दो रन ही जोड़ सके.

21:15 PM

CSK vs MI Live: मुंबई ने बनाए 155 रन

खलील अहमद (3 विकेट) की आग उगलती गेंदों और नूर अहमद (4 विकेट) की फिरकी के आगे मुंबई के किसी बल्लेबाज की न चली. नतीजन सूर्या की अगुवाई वाले टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन तक ही पहुंच पाई. तिलक वर्मा (31 रन) और सूर्यकुमार यादव (29 रन) ने टीम को अच्छे स्कोर की और अग्रसर करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन नूर अहमद ने दोनों ऐसा करने से रोका. अंतिम ओवरों में ऑलराउंडर दीपक चाहर ने 15 गेंदों में 28 रन जोड़कर मुंबई का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा का खाता नहीं खुला, जबकि रेयान रिकेल्टन और विल जैक्स सस्ते में पवेलियन लौटे. अपने डेब्यू मैच में रॉबिन मिंज का जादू भी नहीं चला. नूर-खलील के अलावा नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला. चेन्नई को मुकाबला जीतने के लिए 120 गेंदों में 156 रन बनाने होंगे.

20:40 PM

CSK vs MI Live: तिलक वर्मा भी हुए आउट

टीम को उम्मीद थी कि तिलक वर्मा पारी के अंत तक क्रीज पर रहकर मुंबई को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाएंगे, लेकिन नूर अहमद ने ऐसा होने नहीं दिया. 31 रन के निजी स्कोर पर अफगानिस्तान के इस स्टार स्पिनर ने तिलक वर्मा को एलबीडब्ल्यू कर दिया. तिलक ने अपनी पारी में 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. मुंबई की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. टीम का 150 रन तक भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है. 14 ओवर के बाद मुंबई ने 100/6 रन बनाए हैं. क्रीज पर नमन धीर (3*) और मिचेल सैंटनर (2*) की जोड़ी है.

20:35 PM

CSK vs MI Live: मुंबई की आधी टीम आउट

मुंबई इंडियंस की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. मुंबई के 5 विकेट 100 रन के अंदर गिर गए हैं. आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे 'झारखडं के क्रिस गेल' कहे जाने वाले रोबिन मिंज कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर चलते बने. उन्हें नूर अहमद ने आउट किया. 

20:25 PM

CSK vs MI Live: कप्तान सूर्यकुमार यादव आउट

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिर चुका है. इस बार सूर्यकुमार यादव शिकार बने. नूर अहमद की गेंद पर सूर्या स्टंपिंग का शिकार बने. एमएस धोनी ने विकेट के पीछे शानदार ग्लव वर्क दिखाते हुए गजब की स्टंपिंग कर सूर्या को पवेलियन की राह दिखाई. सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा.

20:20 PM

CSK vs MI Live: सूर्या-तिलक ने मुंबई को संभाला

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की लड़खड़ाई पारी को संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाज सूझबूझ के साथ CSK के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. 10 ओवर के बाद मुंबई ने 82/3 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार 27 रन और तिलक वर्मा 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं. चेन्नई के गेंदबाज एक ब्रेक थ्रू की तलाश में हैं.

19:56 PM

CSK vs MI Live: मुंबई को लगा तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस को रविचंद्रन अश्विन ने तीसरा झटका दे दिया है. अपना पहला ही ओवर लेकर आए अश्विन ने चौथी गेंद पर विल जैक्स को चलता किया. जैक्स 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पावरप्ले में ही मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ाई गई है. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 44/3 है. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं.

19:45 PM

CSK vs MI Live: खलील का दूसरा वार, मुंबई की लड़खड़ाई पारी

खलील अहमद ने मुंबई को दूसरा झटका दे दिया है. दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. खलील ने पहले ओवर में रोहित शर्मा और अब तीसरे ओवर में रेयान रिकेल्टन का विकेट लेकर MI को बैकफुट पर धकेल दिया है. रिकेल्टन 7 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. खलील की गेंद पर यह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज चारों खाने चित होकर बोल्ड हो गया.

19:35 PM

CSK vs MI Live: मुंबई को लगा पहला झटका

मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें खलील अहमद ने ओवर की चौथी गेंद पर चलता किया.

19:15 PM

CSK vs MI Live: दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट

चेन्नई सुपर किंग्स: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद.

मुंबई इंडियंस: विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा.

19:12 PM

CSK vs MI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद.

19:10 PM

CSK vs MI Live: क्या बोले दोनों कप्तान?

टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. इस पिच पर पहली बार खेल रहे हैं, इसलिए वास्तव में नहीं जानते कि यह कैसे खेलेगी. इसलिए हम बस उसी के अनुसार ढलना और लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं. बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट लग रहा है. तैयारी अच्छी है. हमारे युवा विकेटकीपर जल्दी ही शिविर में वापस आ गए. नूर अहमद, नाथन एलिस, रचिन रवींद्र और सैम करन चार विदेशी खिलाड़ी हमारी प्लेइंग-11 में हैं.'

दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त कहा, 'मैं पहले बल्लेबाजी करने से खुश हूं. हमने घर पर एक शानदार कैंप लगाया था, हम 2-3 दिन पहले यहां थे. उपलब्धियों के मामले में दोनों ही टीमें अविश्वसनीय हैं. मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा मैच होगा. रेयान रिकेल्टन, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर और ट्रेंट बोल्ट चार विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग-11 में हैं.'

19:02 PM

CSK vs MI Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. इसका मतलब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पहले बैटिंग करती नजर आएगी.

18:59 PM

CSK vs MI Live: फोकस में होंगे धोनी

पिछले दो सीजन में कम से कम 50 गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों में एमएस धोनी का डेथ ओवरों में चौथा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (17 से 20 ओवर) है. पूर्व कप्तान डेथ ओवरों में 209.84 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं और अभी भी अपनी पावर-हिटिंग से मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मुंबई को धोनी के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, खासकर डेथ ओवरों में. हालांकि, बोल्ट ने डेथ ओवरों में उन्हें दो बार आउट किया है, लेकिन दिलचस्प यह भी है कि धोनी ने कीवी पेसर की गेंदों पर खूब रन बनाए हैं.

18:57 PM

CSK vs MI Live: कुछ मिनटों में होगा टॉस

मुकाबला का टॉस अब से कुछ ही मिनटों में होने वाला है. 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. वहीं, इसके आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी.

18:55 PM

CSK vs MI Live: नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. वह टीम के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहने वाले हैं, क्योंकि अपनी पीठ की समस्या से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.

18:53 PM

CSK vs MI Live: हार्दिक नहीं, इस मैच में सूर्या संभालेंगे मुंबई की कमान

मुंबई इंडियंस की इस मैच में कमान भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. इसके पीछे की वजह यह है कि हार्दिक एक मैच के लिए बैन हैं.

18:48 PM

CSK vs MI Live: हेड टू हेड रिकॉर्ड 

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक सीएसके और एमआई के बीच कुल 37 मुकाबले हुए हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस ने 20 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मैच जीते हैं. पिछले साल जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब सीएसके ने मुंबई में 20 रन से जीत दर्ज की थी.

18:45 PM

CSK vs MI Live: दोनों टीमों का स्क्वॉड 

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, मुकेश चौधरी, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी.

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, रीस टोपली, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजित, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर.

18:41 PM

CSK vs MI Live: आमने-सामने IPL के चिर प्रतिद्वंदी

आज के दूसरे मुकाबले में IPL के चिर प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. पिछले 17 सीजन में चेन्नई और मुंबई आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें बनकर उभरी हैं, क्योंकि दोनों ने 5-5 खिताब जीते हैं, जो किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा नाम की गई सबसे ज्यादा ट्रॉफी हैं.

Trending news

;