India vs Australia 1st Semifinal Highlights: भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
Trending Photos
India vs Australia 1st Semifinal Highlights: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. उसने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. 2013 में उसने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. उस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकता है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने कंगारूओं को 49.3 ओवरों में 264 रनों पर समेट दिया था. उसके लिए स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए थे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली थी.
भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने छक्के के साथ मैच को समाप्त किया. हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 28 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 28 और अक्षर पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
1998: भारत 44 रन से जीता (ढाका)
2000: भारत 20 रन से जीता (नैरोबी)
2006: ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता (मोहाली)
2009: कोई नतीजा नहीं (सेंचुरियन)
2025: भारत 4 विकेट से जीता (दुबई)
IND vs AUS Live: विराट बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोहली ने इस मैच में मैराथन पारी खेली. उन्होंने 98 गेंद की पारी में 5 चौके लगाए. विराट ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. वह इस मुकाबले में भी सैकड़ा जड़ सकते थे, लेकिन 16 रन से चूक गए.
IND vs AUS Live: ऱाहुल ने छक्के से मैच को किया फिनिश
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का मारकर मैच को समाप्त किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 264 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. वह 2013 में विजेता तो 2017 में उपविजेता बना था. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन की पारी खेली.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: 5 ओवर में भारत को चाहिए 28 रन
भारत ने 45 ओवर में 5 विकेट पर 237 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में 28 रन चाहिए. केएल राहुल 28 गेंद पर 32 और हार्दिक पांड्या 12 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों पर मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी है.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: कोहली पवेलियन लौटे
भारत के सुपरस्टार विराट कोहली इस मैच में शतक नहीं लगा पाए. वह धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिक्स लगाने के प्रयास में वह आउट हो गए. एडम जम्पा की गेंद पर बेन ड्वारशुइस ने उनका कैच लिया. विराट ने 98 गेंद पर 84 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए. भारत ने 43 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 42 गेंद पर 39 रन चाहिए. केएल राहुल 26 गेंद पर 36 और हार्दिक पांड्या 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: 10 ओवर में भारत को चाहिए 65 रन
भारतीय पारी के 40 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं. विराट कोहली के साथ केएल राहुल क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद पर 22 रन की साझेदारी कर ली है. कोहली 93 गेंद पर 80 और केएल राहुल 15 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के ऊपर मैच को समाप्त करने की जिम्मेदारी है.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: टूट गई विराट-अक्षर की साझेदारी
भारत को इस मैच में चौथा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा. वह 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. नाथन एलिस ने अक्षर को क्लीन बोल्ड कर दिया. भारतीय बल्लेबाज ने 30 गेंद पर 27 रन बनाए. उन्होंने विराट के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. भारत ने 36 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 71 और केएल राहुल 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: मजबूत स्थिति में भारत
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया है. दोनों ने टीम के स्कोर को 160 रन के पार पहुंचा दिया. भारत ने 32 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने 70 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद हैं. अक्षर पटेल ने 20 गेंद पर 17 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए अब 18 ओवर में 104 रन चाहिए.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: 27 ओवर में भारत का स्कोर 136/3
भारत ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 56 गेंद पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ अक्षर पटेल 4 गेंद पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. वह अर्धशतक लगाने से चूक गए. अय्यर को एडम जम्पा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 62 गेंद पर 45 रन बनाए.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: कोहली-अय्यर की अर्धशतकीय साझेदारी
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. भारत ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 42 गेंद पर 37 और श्रेयस अय्यर 44 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़ लिए हैं.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/2
भारत ने शुरुआती झटकों के बाद संभलते हुए 16 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं. टीम को अब 34 ओवरों में 183 रन चाहिए. विराट कोहली 31 गेंद पर 23 और श्रेयस अय्यर 25 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों को ऊपर एक बड़ी साझेदारी करने की जिम्मेदारी है.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: रोहित शर्मा भी आउट
भारतीय टीम को दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. वह आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. कूपर कोनोली ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. रोहित ने 29 गेंद पर 28 रन बनाए. कूपर की बॉल को रोहित स्कूप शॉट के जरिए पीछे मारना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके पैड पर लग गई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने उन्हें आउट दिया. इसके बाद रोहित ने विराट कोहली से सलाह लिया और फैसले के खिलाफ अपील की. थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया. इस तरह भारत को दूसरा झटका लग गया. भारत ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 13 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं. श्रेयस अय्यर को अभी अपना खाता खोलना है.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: शुभमन गिल हो गए फेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला. वह पांचवें ओवर में आउट हो गए. गिल को बेन ड्वारशुइस ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 11 गेंद पर 8 रन बनाए. भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 21 रन बनाकर नाबाद हैं. विराट कोहली को अभी अपना खाता खोलना है.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/0
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत की है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंद पर 15 और शुभमन गिल 7 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं. रोहित को दूसरे ओवर की नौवीं गेंद पर जीवनदान मिला था. नाथन एलिस की बॉल पर कूपर कोनोली ने कैच छोड़ दिया. इसके बाद तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मार्नश लाबुशेन ने कैच टपका दिया.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: भारत को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 265 रन का टारगेट का दिया. उसने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. कंगारू टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. उनके बाद एलेक्स कैरी 61 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर आउट हुए. मार्नश लाबुशेन ने 29, बेन ड्वारशुइस ने 19 और जोश इंग्लिश ने 11 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलता मिली. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: भारत को मिली सातवीं सफलता
वरुण चक्रवर्ती ने 46वें ओवर में बेन ड्वारशुइस को आउट कर टीम इंडिया को सातवीं सफलता दिलाई. वह 29 गेंद पर 19 रन बनाकर श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया ने 46 ओवर में 7 विकेट पर 242 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी ने 53 गेंद पर 55 रन बना लिए हैं. एडम जम्पा 3 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: एलेक्स कैरी का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अकेले ही टीम की पारी को संभाले रखा है. कैरी ने अपना 12वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 49 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद हैं. बेन ड्वारशुइस 18 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका
भारत को मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने बड़ी सफलताएं दिलाई हैं. शमी ने पहले स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके बाद अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल की गिल्लियों को उड़ा दिया. स्मिथ 37वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. उन्होंने 96 गेंद पर 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. अगले ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. उनकी दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का मारा. अक्षर घबराए नहीं और अगली गेंद पर मैक्सवेल को बोल्ड करके बदला ले लिया. मैक्सवेल 5 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए हैं. एलेक्स कैरी 36 गेंद पर 39 और बेन ड्वारशुइस 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक
चार विकेट गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने काउंटर अटैक कर दिया है. स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी तेजी से रन बना रहे हैं. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 89 गेंद पर 68 और एलेक्स कैरी 25 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: जडेजा ने इंग्लिश को किया आउट
रवींद्र जडेजा ने जोश इंग्लिश को आउट करके भारत को चौथी सफलता दिलाई. इंग्लिश 12 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवरों में 4 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 59 रन बनाकर नाबाद हैं. एलेक्स कैरी को अभी अपना खाता खोलना है. जडेजा ने इससे पहले मार्नश लाबुशेन को भी आउट किया था.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: स्मिथ ने ठोका अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 69 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवरों में 3 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं, जोश इंग्लिश 9 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ ने टीम के लिए एक छोर संभाले रखा और अब तक मजबूती से बल्लेबाजी की है. वह भारतीय टीम के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.
India vs Australia Live Score: जडेजा को मिली सफलता
रवींद्र जडेजा ने मार्नश लाबुशेन को आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई. लाबुशेन 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने 36 गेंद पर 29 रन बनाए. इस दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में 3 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 58 गेंद पर 37 और जोस इंग्लिश 2 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 ओवर में 105/2
ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन ने दो विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 गेंद पर 51 रन की साझेदारी कर ली है. स्टीव स्मिथ 53 गेंद पर 36 और मार्नश लाबुशेन 31 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को मैच में तीसरे विकेट की तलाश है.
IND vs AUS Semifinal Live: ऑस्ट्रेलिया पर दबाव
ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में आ गई है. उसका नेट रनरेट 6 के नीचे आ गया है. उसने 12 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 23 गेंद पर 21 और मार्नश लाबुशेन 7 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. हेड लगातार रन बरसा रहे थे. अब भारतीय टीम की नजर इस जोड़ी को तोड़ने पर है.
IND vs AUS Semifinal Live: ट्रेविस हेड आउट
भारत को नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे बड़ी सफलता मिली. वरुण चक्रवर्ती के जाल में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड फंस गए. वह उनकी गेंद को सामने की ओर सिक्स मारने के प्रयास में कैच आउट हो गए. शुभमन गिल ने शानदार कैच लेकर उनकी पारी को समाप्त कर दिया. हेड 33 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन है. स्टीव स्मिथ 12 और मार्नश लाबुशेन 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs AUS Semifinal Live Score: 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/1
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 31 रन है. ट्रेविस हेड (26 रन) और स्टीव स्मिथ (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक मोहम्मद शमी ने एक विकेट झटका है.
IND vs AUS Semifinal Live Score: 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/1
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 17 रन है. ट्रेविस हेड (12 रन) और स्टीव स्मिथ (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक मोहम्मद शमी ने एक विकेट झटका है.
IND vs AUS Semifinal Live Score: टीम इंडिया को मिली पहली सफलता
टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कूपर कोलोनी को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया है. कूपर कोनोली शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.
IND vs AUS Semifinal Live Score: ट्रेविस हेड के लिए जाल बुन रहे भारतीय गेंदबाज
टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नई गेंद का जिम्मा संभाला है. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए जाल बुन रहे हैं. 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 3 रन है.
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.
IND vs AUS Semifinal Live Score: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. स्टीव स्मिथ ने भारत को पहले गेंदबाजी सौंपी है.
टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है.
(@ANI) March 4, 2025
(@BCCI) March 4, 2025
BCCI ने पद्माकर शिवालकर के निधन पर शोक व्यक्त किया
बीसीसीआई ने भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक श्री पद्माकर शिवालकर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त किया है. पद्माकर शिवालकर ने दो दशकों के अपने करियर में 124 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.69 की शानदार औसत से 589 विकेट लिए. क्रिकेट में उनके असाधारण योगदान के लिए, पद्माकर शिवालकर को साल 2017 में कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
(@BCCI) March 4, 2025
IND vs AUS Semifinal Live Score: राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की टिप्पणी के बाद कांग्रेस सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा है कि उनका उनके (शमा मोहम्मद) बयान से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस खिलाड़ियों पर ऐसी टिप्पणी नहीं करती है. कांग्रेस पार्टी हमेशा खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है. बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह उनकी निजी सोच हो सकती है. रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं. उनका प्रदर्शन भी अच्छा है, उनमें अच्छी नेतृत्व क्षमता है.'
(@ANI) March 4, 2025
IND vs AUS Semifinal Live Score: सेमीफाइनल में विराट कोहली करेंगे ऐतिहासिक कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अगर विराट कोहली 139 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 14,235 रन हो जाएंगे. विराट कोहली इसके बाद कुमार संगकारा से आगे निकल जाएंगे. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 14,235 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे. बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का महारिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. विराट कोहली अभी तक 300 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 14096 रन बना चुके हैं.
IND vs AUS Semifinal Live Score: रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी
पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. रिकी पोंटिंग ने कहा, 'भारत पसंदीदा टीम के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन मैं कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नहीं बोलूंगा. ये ऐसे पल हैं जब वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं.' रिकी पोंटिंग ने टॉस के संभावित प्रभाव पर भी बात की है, यह देखते हुए कि दुबई में स्थितियां शायद लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतनी अनुकूल न हों जितनी कि टूर्नामेंट में पहले पाकिस्तान में थीं. रिकी पोंटिंग ने कहा, 'अगर ओस नहीं होगी, तो जो भी टॉस जीतेगा उसे पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा. विकेट शायद बाद में धीमा हो जाएगा. अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करता है, तो मुझे लगता है कि उनके पास लक्ष्य का पीछा करने की तुलना में बेहतर मौका है.'
IND vs AUS Semifinal Live Score: सेमीफाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दुबई में खेला जाना है, यहां बारिश से मैच रद्द होने की संभावना लगभग नहीं है. हालांकि, अगर सेमीफाइनल में बारिश होती है, तो उसी दिन मैच पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. यदि यह संभव नहीं होता है, तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा जहां इसे रोका गया था. यदि मैच रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं होता है, तो ग्रुप चरण में तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.
IND vs AUS Semifinal Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स एचडी1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी2 पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. कमेंट्री अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगी.
IND vs AUS Semifinal Live Score: मोबाइल ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jiostar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. मैच की कमेंट्री हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी, तेलुगु, कन्नड़ और हरियाणवी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होगी.
IND vs AUS Semifinal Live Score: मुफ्त में सेमीफाइनल देखने के लिए करना होगा ये काम
Jiostar पर मैच को फैंस मुफ्त में देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा. इसके अलावा फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर मैच को मुफ्त में देख सकते हैं.
IND vs AUS Semifinal Live Score: कुल वनडे रिकॉर्ड
मैच: 151 मैच
ऑस्ट्रेलिया: 84 जीत
भारत: 57 जीत
कोई नतीजा नहीं: 10
IND vs AUS Semifinal Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
1998: भारत 44 रन से जीता (ढाका)
2000: भारत 20 रन से जीता (नैरोबी)
2006: ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता (मोहाली)
2009: कोई नतीजा नहीं (सेंचुरियन)
IND vs AUS Semifinal Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं. भारत को 2 मैचों में जीत एक में हार मिली है. एक मुकाबला 2009 में रद्द हो गया था. भारत 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराने उतरेगा.
IND vs AUS Semifinal Live Score: भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट में प्रदर्शन
आईसीसी नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आखिरी जीत 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में थी. तब से मेन इन ब्लू महत्वपूर्ण मुकाबलों में बार-बार लड़खड़ा गए हैं. 2015 विश्व कप सेमीफाइनल, 2023 विश्व कप फाइनल और 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया हारी है.
IND vs AUS Semifinal Live Score: भारत की नजरें ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ पर
भारत की नजरें ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने पर लगी होंगी. खासकर हेड ने पिछले कुछ साल में भारत को काफी परेशान किया है.
IND vs AUS Semifinal Live Score: ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जाम्पा
ऑस्ट्रेलिया के पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर एडम जाम्पा है, उसे पार्ट टाइम स्पिनर्स ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. मैथ्यू शॉर्ट पिंडली की चोट के कारण बाहर हो गए हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया के पास से एक और स्पिन गेंदबाजी विकल्प चला गया. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने क्रमश: 352 और 273 रन दिए और अब तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हालात हैं.
IND vs AUS Semifinal Live Score: भारत के पास ताकतवर स्पिनर
भारतीय स्पिन चौकड़ी वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लिए, उन्होंने 39 ओवरों में 128 डॉट गेंद डाली. केन विलियमसन जैसा धैर्यवान बल्लेबाज भी अक्षर पटेल के सामने संयम खो बैठा और केएल राहुल की स्टम्पिंग का शिकार हो गया.
IND vs AUS Semifinal Live Score: दुबई में भारत को मिल रहा फायदा?
यह भी कहा जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार के प्रयास किए हैं. ऐसा नहीं है कि पिच से इतनी टर्न मिल रही है कि भारतीय गेंदबाजों कामयाब रहे है बल्कि इन पिचों पर उनका संयम कारगर साबित हुआ है.
IND vs AUS Semifinal Live Score: टीम इंडिया में वर्ल्ड क्लास स्पिनर
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हराया था. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता. भारतीय टीम के आत्मविश्वास का कारण टीम में वर्ल्ड क्लास स्पिनरों की मौजूदगी है. टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है.
IND vs AUS Semifinal Live Score: भारत के पास बदला लेने का सुनहरा मौका
ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए इतना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि पैट कमिंस , जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बगैर भी कंगारू टीम काफी मजबूत है. कुछ दिन पहले लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रन के लक्ष्य को हासिल करके उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया है. भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी.
IND vs AUS Semifinal Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है. जब भारत के 10 मैचों के अश्वमेध अभियान पर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नकेल कसी थी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.