IND vs NZ Highlights, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है. उसने कीवियों को 44 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. 250 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 205 रनों पर सिमट गया.
Trending Photos
IND vs NZ Highlights, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है. उसने कीवियों को 44 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. 250 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 205 रनों पर सिमट गया. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने 79, हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवरों में 205 रनों पर सिमट गई. केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. उसने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था. दूसरी ओर, कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में पहली हार मिली. उसने भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था. इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहा. उसके 3 मैचों में 6 अंक रहे. न्यूजीलैंड 3 मैचों में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहा. बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे क्रम पर है. दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.
भारत अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. वह मुकाबला भी दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम अब लाहौर जाएगी. वहां उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. यह मैच 5 मार्च को खेला जाएगा.