MI vs DC: मुंबई इंडियंस के सामने ढेर हुए दिल्ली कैपिटल्स के शेर, प्लेऑफ में हार्दिक की टीम का स्थान पक्का
Advertisement
trendingNow12767667

MI vs DC: मुंबई इंडियंस के सामने ढेर हुए दिल्ली कैपिटल्स के शेर, प्लेऑफ में हार्दिक की टीम का स्थान पक्का

MI vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया. बुधवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में मिली इस जीत ने मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा दिया.

MI vs DC: मुंबई इंडियंस के सामने ढेर हुए दिल्ली कैपिटल्स के शेर, प्लेऑफ में हार्दिक की टीम का स्थान पक्का
LIVE Blog

Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2025: आआईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया. बुधवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में मिली इस जीत ने मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नियमित कप्तान अक्षर पटेल चोट के कारण मुकाबले में नहीं खेल पाए. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर मेैं 5 विकेट पर 180 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई. इस हार के साथ वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने आखिरी दो ओवरों में जमकर रन बरसाए. सूर्यकुमार 43 गेंद पर 73 और नमन धीर 8 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्यकुमार ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. नमन के बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले. दोनों ने 21 गेंदों में 57 रन की साझेदारी की. तिलक वर्मा के बल्ले से 27 रन निकले. मुंबई के लिए उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 25 और विल जैक्स ने 21 रन बनाए. रोहित शर्मा 5 और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए. दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजूर रहमान और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

21 May 2025
23:24 PM

MI vs DC IPL 2025: मुंबई प्लेऑफ में, दिल्ली बाहर

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 18.2 ओवर में 121 रन पर समेटकर मैच को 59 रन से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही उसने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. दिल्ली की टीम अब रेस से बाहर हो गई है. उसके लिए इस मैच में समीर रिजवी ने 39, विपराज निगम ने 20, आशुतोष शर्मा ने 18 और केएल राहुल ने 11 रन बनाए. इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. मुंबई के लिए मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे.

22:36 PM

MI vs DC T20 Live: दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौटी

दिल्ली कैपिटल्स की हालत खराब है. उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं. टीम का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट पर 65 रन है. जसप्रीत बुमराह ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया. स्टब्स ने 4 गेंद पर 2 रन बनाए. समीर रिजवी 20 गेंद पर 19 और आशुतोष शर्मा 4 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को जीत के लिए आखिरी 10 ओवर में 115 रन चाहिए.

22:31 PM

MI vs DC T20 Live: दिल्ली का स्कोर 9 ओवर में 65/4

लगातार विकेट गिरने के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम भारी दबाव में है. उसने 9 ओवर में 4 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं. समीर रिजवी 19 और ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को मैच में चौथा झटका विपराज निगम के रूप में लगा. वह आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए. मिचेल सेंटनर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया. विपराज 11 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

 

22:10 PM

MI vs DC T20 Live: अभिषेक पोरेल का विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका अभिषेक पोरेल के रूप में लगा. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विल जैक्स ने उन्हें आउट कर दिया. अभिषेक 9 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं. विपराज निगम 5 गेंद पर 15 और समीर रिजवी 4 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

22:00 PM

MI vs DC T20 Live: राहुल सस्ते में आउट

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल का बल्ला इस बार नहीं चला. वह ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए. राहुल 6 गेंद पर 11 रन बनाकर विकेटकीपर रयान रिकेल्टन को कैच थमा बैठे. दिल्ली ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 6 और समीर रिजवी 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:52 PM

MI vs DC T20 Live: फाफ डुप्लेसिस को चाहर ने किया आउट

दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्सेसिस को आउट किया. डुप्लेसिस 7 गेंद पर 6 रन बनाकर मिचेल सेंटनर को कैच थमा बैठे. दिल्ली ने 2 ओवर में 1 विकेट पर 14 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 6 और अभिषेक पोरेल 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:28 PM

MI vs DC T20 Live: मुंबई ने दिल्ली को दिया बड़ा लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर मेैं 5 विकेट पर 180 रन बनाए. दिल्ली को जीत के लिए 181 रन का टारगेट मिला है. मुंबई ने आखिरी दो ओवर में 48 रन बनाए. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने आखिरी दो ओवरों में जमकर रन बरसाए. सूर्यकुमार 43 गेंद पर 73 और नमन धीर 8 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्यकुमार ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. नमन के बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले. दोनों ने 21 गेंदों में 57 रन की साझेदारी की. तिलक वर्मा के बल्ले से 27 रन निकले. मुंबई के लिए उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 25 और विल जैक्स ने 21 रन बनाए. रोहित शर्मा 5 और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए. दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजूर रहमान और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

21:05 PM

MI vs DC T20 Live: हार्दिक पांड्या फेल

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह 6 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर मुकेश कुमार ने उनका कैच लिया. मुंबई ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 31 गेंद पर 40 और नमन धीर 2 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद हैंय

20:54 PM

MI vs DC T20 Live: मुंबई को बड़ा झटका

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका मुकेश कुमार ने दिया. उन्होंने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा को आउट कर दिया. तिलक ने 27 गेंद पर 27 रन बनाए. समीर रिजवी ने उनका शानदार कैच लिया. मुंबई ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 33 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:14 PM

MI vs DC T20 Live: मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने रयान रिकेल्टन को पवेलियन भेज दिया है. वह 18 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. पारी के सातवें ओवर में कुलदीप ने रिकेल्टन का शिकार किया. अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने रिकेल्टन को माधव तिवारी के हाथों कैच कराया. मुंबई ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 12 और तिलक वर्मा 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:06 PM

MI vs DC T20 Live: पावरप्ले में मुंबई का स्कोर 54/2

मुंबई इंडियंस की पारी का पावरप्ले समाप्त हो चुका है. उसने 6 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं. रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं. दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद विल जैक्स आउट हो चुके हैं. रोहित ने 5 गेंद पर 5 रन बनाए. विल जैक्स ने 13 गेंद में 21 रन बना लिए हैं. मुकेश कुमार की गेंद पर विपराज निगम ने उनका कैच लिया.

19:49 PM

Mumbai Indians vs Delhi Capitals Live: रोहित सस्ते में आउट

मुंबई इंडियंस को मैच में पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. वह 5 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. मुस्तफिजुर रहमान ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों कैच कराया. मुंबई ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं. रयान रिकेल्टन 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विल जैक्स को अभी अपना खाता खोलना है.

19:36 PM

MI vs DC T20 Live: मुंबई इंडियंस की पारी शुरू

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा के साथ रयान रिकेल्टन क्रीज पर हैं. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. मुंबई ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. रोहित 5 और रिकेल्टन 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:09 PM

MI vs DC T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विपराज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

19:07 PM

MI vs DC T20 Live: दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने के कारण इस मैच में खेलने नहीं उतरे. उनके स्थान पर फाफ डुप्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं. केएल राहुल भी पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. वह इस मैच की शुरुआती प्लेइंग-11 में नहीं हैं. उन्हें सब्सीट्यूट की लिस्ट में रखा गया है. इसका मतलब है कि राहुल सिर्फ बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

18:45 PM

Mumbai Weather : बारिश से बिगड़ेगा खेल?

मुंबई में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि मानसून अनुमान से पहले ही आ गया है. बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है, जो शाम तक घटकर 50 प्रतिशत रह जाएगी. हालांकि हालात धीरे-धीरे सुधर सकते हैं, लेकिन असली चुनौती यह होगी कि ग्राउंड स्टाफ समय रहते आउटफील्ड को मैच के लिए तैयार कर पाता है या नहीं. बारिश की स्थिति में दोनों टीमें एक-एक अंक साझा करेंगी.

18:39 PM

Mumbai Wankhede Weather: भारी बारिश की आशंका

मंगलवार को मुंबई और आस-पास के इलाकों के लिए पूर्वानुमान और चेतावनी जारी करने वाले मौसम विभाग के अनुसार, इस प्रतियोगिता में आंधी और बारिश की वजह से बाधा आ सकती है. अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. मुंबई में भारी बारिश की आशंका के चलते दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कथित तौर पर अनुरोध किया है कि आईपीएल बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मैच को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है.

18:36 PM

"MI vs DC T20 Live: मुंबई के सामने दिल्ली की चुनौती

मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में एक हाई-प्रोफाइल ग्रुप-स्टेज मैच में दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करेगी.  प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच यह मैच कफी अहम है. अगर मुंबई जीतती है, तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली यह टीम सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, अगर दिल्ली जीतती है, तो टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी.

Trending news

;