MI vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया. बुधवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में मिली इस जीत ने मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा दिया.
Trending Photos
Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2025: आआईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया. बुधवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में मिली इस जीत ने मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नियमित कप्तान अक्षर पटेल चोट के कारण मुकाबले में नहीं खेल पाए. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर मेैं 5 विकेट पर 180 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई. इस हार के साथ वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने आखिरी दो ओवरों में जमकर रन बरसाए. सूर्यकुमार 43 गेंद पर 73 और नमन धीर 8 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्यकुमार ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. नमन के बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले. दोनों ने 21 गेंदों में 57 रन की साझेदारी की. तिलक वर्मा के बल्ले से 27 रन निकले. मुंबई के लिए उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 25 और विल जैक्स ने 21 रन बनाए. रोहित शर्मा 5 और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए. दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजूर रहमान और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.