MI vs RCB IPL 2025: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराया, हार्दिक-तिलक पर भारी पड़े विराट-रजत पाटीदार
Advertisement
trendingNow12709122

MI vs RCB IPL 2025: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराया, हार्दिक-तिलक पर भारी पड़े विराट-रजत पाटीदार

MI vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.

MI vs RCB IPL 2025: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में हराया, हार्दिक-तिलक पर भारी पड़े विराट-रजत पाटीदार
LIVE Blog

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर ेमं 5 विकेट पर 221 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई.

आरसीबी के लिए विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने तूफानी पारियां खेलीं. कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन बनाए. रजत ने 32 गेंद पर 64 रन ठोके. जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंद पर 37 रन बनाए. फिलिप साल्ट 4 रन ही बना पाए, लियाम लिविंगस्टन का खाता नहीं खुला. टिम डेविड 1 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.

मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 56 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद पर 42 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद पर 89 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. सूर्यकुमार यादव 28, विल जैक्स 22, रोहित शर्मा 17 और रयान रिकेल्टन 17 रन बनाकर आउट हुए. नमन धीर 11 और मिचेल सैंटनर 8 रन ही बना पाए. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. यश दयाल और जोश हेजलवुड को 2-2 सफलता मिली. भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट अपने नाम किया.

इस टूर्नामेंट में मुंबई की पांच मैचों में ये चौथी हार है.  उसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है. मुंबई को चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया है. उसे इकलौती जीत इसी मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली थी. वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

आरसीबी की बात करें तो उसने लगातार दो जीत के साथ सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. आरसीबी ने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. तीसरे मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने अब मुंबई को हराकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली है. वह 4 मैचों में 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

07 April 2025
23:41 PM

MI vs RCB IPL 2025: आखिरी ओवर में मुंबई को मिली हार

मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में आरसीबी से हार गई है. यह सीजन में उसकी चौथी हार है. मुंबई को मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिओ 19 रन बनाने थे. पहली गेंद क्रुणाल पांड्या ने मिचेल सैंटनर को बाउंड्री पर टिम डेविड के हाथों कैच कराया. अगली गेंद पर दीपक चाहर ने भी सिक्स मारने का प्रयास किया, लेकिन बाउंड्री पर पकड़े गए. फिलिप सॉल्ट ने गेंद को बाउंड्री से बाहर जाने से रोका और टिम डेविड ने इस कैच को पूरा किया. क्रुणाल ने इसके बाद एक वाइड फेंका और तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने सिंगल लिया. नमन धीर ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच को बनाए रखा, लेकिन वह पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. छठी गेंद पर बुमराह एक रन भी नहीं ले सके और आरसीबी ने वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल बाद जीत हासिल कर ली.

23:00 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: मुंबई को 24 गेंद पर चाहिए 52 रन

मुंबई इंडियंस ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं. उसने 12 ओवर में 4 विकेट पर 99 रन बनाए थे. अगले 4 ओवरों में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 71 रन ठोक दिए. इस तरह मुंबई की टीम मैच में वापस लौट आई है. तिलक वर्मा 23 गेंद पर 46 और हार्दिक पांड्या 10 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद हैं. मुंबई को जीत के लिए 24 गेंद पर 52 रन चाहिए.

22:36 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: सूर्यकुमार का विकेट गिरा

मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा जीवनदान मिला. गेंदबाज यश दयाल और विकेटकीपर जितेश शर्मा आपस में टकरा गए. सूर्या को जीवनदान मिल गया. कैच छूटने के बाद दूर खड़े अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को गुस्सा आया और उन्होंने जमीन पर अपनी टोपी पटक दी. हालांकि, यश दयाल ने जल्द ही अपना बदला ले लिया. उन्होंने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्या का शिकार कर लिया. सूर्यकुमार 26 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. यश दयाल की गेंद पर लियाम लिविंगस्टन ने उनका कैच लिया. मुंबई ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं.

22:26 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: मुंबई को तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका 10वें ओवर में लगा. क्रुणाल पांड्या ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर विल जैक्स का शिकार कर लिया. सिक्स लगाने के प्रयास में जैक्स ने बाउंड्री पर विराट कोहली को कैच दे दिया. उन्होंने 18 गेंद पर 22 रन बनाए. मुंबई ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 24 गेंद पर 27 और तिलक वर्मा 5 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:55 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: आरसीबी को मिली दूसरी सफलता

आरसीबी को दूसरी सफलता जोश हेजलवुड ने दिलाई. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में रयान रिकेल्टन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रिकेल्टन 10 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं. विल जैक्स 6 गेंद पर 13 और सूर्यकुमार यादव 5 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:43 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका

आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 222 रन के टारगेट का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की. उसने 9 गेंद पर ही 21 रन ही बना लिए थे. इनमें से अकेले रोहित शर्मा के 17 रन थे. हालांकि, वह तेज शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. रोहित शर्मा 9 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें यश दयाल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. मुंबई ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं. रयान रिकेल्टन 13 और विल जैक्स 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:18 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: मुंबई को मिला मुश्किल लक्ष्य

आरसीबी ने 20 ओवर ेमं 5 विकेट पर 221 रन बनाए. उसने मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया है. आरसीबी के लिए विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने तूफानी पारियां खेलीं. कोहली ने 42 गेंद पर 67 रन बनाए. रजत ने 32 गेंद पर 64 रन ठोके. जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंद पर 37 रन बनाए. फिलिप साल्ट 4 रन ही बना पाए, लियाम लिविंगस्टन का खाता नहीं खुला. टिम डेविड 1 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.

20:51 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: आरसीबी की पारी के 15 ओवर समाप्त

आरसीबी की पारी के 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं. उसने अब तक चार विकेट गंवाए हैं. विराट कोहली तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 42 गेंद पर 67 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के उनके बल्ले से आए. कोहली के बाद बल्लेबाजी के लिए लियाम लिविंगस्टन फेल हो गए. वह खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया. हार्दिक ने ही विराट का भी विकेट लिया था. आरसीबी ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. कप्तान रजत पाटीदार 21 गेंद पर 37 और जितेश शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:22 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: विराट की फिफ्टी, पडिक्कल आउट

विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 32 गेंद पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान रजत पाटीदार ने 4 गेंद पर 3 रन बना लिए हैं. आरसीबी का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन है. उसे दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा. वह 22 गेंद पर 37 रन बनाकर विग्नेश पुथुर का शिकार बन गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

20:13 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: आरसीबी का स्कोर 8 ओवर में 85/1

आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ पहले ओवर में विकेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की है. उसने 8 ओवर में एक विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर ली है. विराट 27 गेंद पर 44 और पडिक्कल 19 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:35 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: आरसीबी को पहला झटका

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी टीम को पहले ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने पारी के दूसरी गेंद पर ही फिलिप साल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया. साल्ट ने पहली गेंद पर चौका लगाया था और दूसरी गेंद पर विकेट गंवा बैठे. उनके आउट होने के बाद देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर विराट कोहली खड़े हैं.

19:19 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

मुंबई इंडियंस : विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर.

19:07 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: मुंबई ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उसने पहले बॉलिंग का फैसला किया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि तूफानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हो गए हैं और दोनों की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. रोहित पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. वहीं, बुमराह सीजन में पहली बार खेलने उतरे हैं. दूसरी ओर, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

18:54 PM

MI vs RCB IPL 2025 Live: थोड़ी देर में होगा टॉस

मुंबई इंडियंस और आरसीबी के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच चुके हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी इस रोमांचक मैच से पहले अभ्यास कर रहे हैं. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार टॉस के लिए आएंगे.

18:38 PM

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Live: मुंबई और आरसीबी में होगा जोरदार मुकाबला

आईपीएल 2025 में आज एक बड़ा मैच है. मुंबई इंडियंस का मुकाबला वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. सभी की निगाहें एक शख्स पर टिकी हैं और वह जसप्रीत बुमराह हैं. भारत के तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस कैंप में वापसी कर रहे हैं और वह इस मुकाबले में खेल सकते हैं. अगर वह खेलते हैं तो उनका मुकाबला दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से होगा.

Trending news

;