PBKS vs CSK IPL 2025: प्रियांश आर्य के शतक से जीता पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपरकिंग्स की एक और हार
Advertisement
trendingNow12710330

PBKS vs CSK IPL 2025: प्रियांश आर्य के शतक से जीता पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपरकिंग्स की एक और हार

PBKS vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

PBKS vs CSK IPL 2025: प्रियांश आर्य के शतक से जीता पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपरकिंग्स की एक और हार
LIVE Blog

Punjab Kings vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम पने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए.

पंजाब के लिए प्रियांश आर्य ने 103 रन की पारी खेली. शशांक सिंह 52 और मार्को यानसेन 34 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई के लिए खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 गेंद पर 69 रन बनाए. वह रिटायर्ड आउट हुए. शिवम दुबे ने 27 गेंद पर 42 और रचिन रवींद्र ने 23 गेंद पर 36 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. धोनी ने 12 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 27 रन बनाए.

पंजाब और चेन्नई को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब को इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने हराया था. वहीं, चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया था. पंजाब का सीजन में यह चौथा मैच था. उसे जीत हासिल कर ली. पंजाब ने चेन्नई से पहले गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. चेन्नई की बात करें तो सीजन में यह उसका पांचवां मैच था. उसे अब तक सिर्फ एक जीत मिली है. चेन्नई को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. उसने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने उसे हरा दिया.

08 April 2025
23:29 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: आखिरी ओवर में हारा चेन्नई

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में हार गई. उसे आखिरी ओवर में 28 रनों की जरूरत थी, लेकिन धोनी के पहले ही बॉल पर आउट होते ही जीत का सपना टूट गया. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई. यह चेन्नई की लगातार चौथी हार है.

23:01 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: चेन्नई को 2 ओवर में चाहिए 43 रन

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 12 गेंद पर 43 रन बनाने हैं. महेंद्र सिंह धोनी 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं. डेवोन कॉनवे 49 गेंद पर 69 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए. उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया.

22:49 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: चेन्नई का स्कोर 152/3

चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका शिवम दुबे के रूप में लगा. वह 16वें ओवर में आउट हो गए. लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. शिवम ने 27 गेंद पर 42 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. चेन्नई ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 152 रन बना लिए. डेवोन कॉनवे 43 गेंद पर 60 और महेंद्र सिंह धोनी 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

22:36 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: कॉनवे की फिफ्टी से चेन्नई की वापसी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में वापसी कर ली है. उसने 14 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे 39 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद हैं. शिवम दुबे ने 20 गेंद पर 37 रन बना लिए हैं. दोनों ने 40 गेंद पर 77 रन की साझेदारी कर ली. 

22:25 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: चेन्नई का स्कोर 12 ओवर में 110/2

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली. कॉनवे 30 गेंद पर 36 और शिवम दुबे 17 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद हैं. उसे जीत के लिए 48 गेंद पर 110 रन बनाने हैं.

22:07 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: चेन्नई के रनों पर ब्रेक

पंजाब किंग्स ने रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट लेकर चेन्नई के रनों पर ब्रेक लगा दिया. रचिन 23 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके लगाए. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने उन्हें स्टंप कर दिया. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋतुराज 3 गेंद पर 1 रन ही बना पाए. लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर शशांक सिंह ने उनका कैच लिया. चेन्नई ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे 21 गेंद पर 25 और शिवम दुबे 8 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:40 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: चेन्नई की सधी शुरुआत

चेन्नई ने पंजाब किंग्स से मिले 220 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सधी शुरुआत की है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 12 और डेवोन कॉनवे 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों को रन गति तेज करने की आवश्यकता है. दूसरी ओर, पंजाब को पहले विकेट की तलाश है.

21:16 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: पंजाब ने खड़ा किया रनों का पहाड़

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया. उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. पंजाब के लिए प्रियांश आर्य ने 42 गेंद पर 103 रन बनाए. उनके बाद शशांक सिंह 36 गेंद पर 52 और मार्को यानसेन ने 19 गेंद पर 34 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर 9, नेहल वढेरा ने 9, मार्कस स्टोइनिस ने 4 और ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह खाता नहीं खोल पाए. चेन्नई के लिए खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. मुकेश चौधरी और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली.

20:38 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: शतक लगाकर प्रियांश आउट

24 साल के प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक लगाकर सनसनी मचा दी. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों को बुरी तरह धो डाला. प्रियांश 42 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए. उन्हें नूर अहमद ने विजय शंकर के हाथों कैच कराया. पंजाब किंग्स ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं. शशांक सिंह 17 गेंद पर 24 और मार्को यानसेन 2 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:33 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: प्रियांश का तूफानी शतक

प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों को धो डाला. उन्होंने 39 गेंदों पर शतक ठोक डाला. वह पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने अपना अपना शतक लगाया. प्रियांश ने 13वें ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर तीन छक्के लगाकर उन्होंने शतक लगा दिया.

20:16 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौटी

पंजाब किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. मार्कस स्टोइनिस 7 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें खलील अहमद ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया. उनके बाद नेहल वढेरा भी आउट हो गए. उन्हें अश्विन ने धोनी के हाथों कैच कराया. ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला. वह 2 गेंद पर 1 रन ही बना पाए. अश्विन ने अपनी ही गेंद पर उनका शानदार कैच लिया. पंजाब ने 9 ओवर में 5 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं. प्रियांश आर्य ने 19 गेंद पर फिफ्टी लगाकर पंजाब की उम्मीदों को जिंदा रखा है. प्रियांश 27 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद हैं. शशांक सिंह ने 4 गेंद पर 4 रन बना लिए हैं.

19:49 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: पंजाब को दोहरा झटका

पंजाब किंग्स को लगातार दो झटके लगे हैं. प्रभसिमरन सिंह के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए. प्रभसिमरन को दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मुकेश चौधरी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने दो गेंदों का सामना किया. वह खाता नहीं खोल पाए. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अय्यर 7 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 

19:15 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपरकिंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

19:06 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: पंजाब ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे.

18:36 PM

PBKS vs CSK IPL 2025 Live: धोनी पर सबकी नजरें

इस मैच में सबकी नजरें चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होंगी. धोनी ने इस सीजन में अब तक काफी रन बनाए हैं, लेकिन वे सीएसके की मदद करने के लिए नहीं आए हैं.

आईपीएल 2025 में उनके आंकड़े इस प्रकार हैं:

बनाम एमआई: 2 गेंदों पर 0*
बनाम आरसीबी: 16 गेंदों पर 30*
बनाम आरआर: 11 गेंदों पर 16
बनाम डीसी: 26 गेंदों पर 30

 

18:21 PM

Punjab Kings vs Chennai Super Kings Live: पंजाब के सामने चेन्नई की चुनौती

पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में अपना चौथा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ में खेला जाएगा. चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 16 मैच जीते हैं. उसे 14 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

Trending news

;