PBKS vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
Trending Photos
Punjab Kings vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम पने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए.
पंजाब के लिए प्रियांश आर्य ने 103 रन की पारी खेली. शशांक सिंह 52 और मार्को यानसेन 34 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई के लिए खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 गेंद पर 69 रन बनाए. वह रिटायर्ड आउट हुए. शिवम दुबे ने 27 गेंद पर 42 और रचिन रवींद्र ने 23 गेंद पर 36 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. धोनी ने 12 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 27 रन बनाए.
पंजाब और चेन्नई को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब को इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने हराया था. वहीं, चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया था. पंजाब का सीजन में यह चौथा मैच था. उसे जीत हासिल कर ली. पंजाब ने चेन्नई से पहले गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. चेन्नई की बात करें तो सीजन में यह उसका पांचवां मैच था. उसे अब तक सिर्फ एक जीत मिली है. चेन्नई को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. उसने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने उसे हरा दिया.