PBKS vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच हो रहा है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Trending Photos
PBKS vs RCB Qualifier 1 IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. उसने चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने चौथी बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की है. टीम अब 9 साल बाद ट्रॉफी के लिए अंतिम मैच में खेलेगी. आरसीबी इससे पहले 2016 में फाइनल खेली थी. तब उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया था. उससे पहले 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स और 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार मिली थी. इस बार टीम की नजर खिताबी सूखे को समाप्त करने पर होगी.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रनों पर ढेर हो गई. आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैच में कहर बरपा दिया. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी. यश दयाल ने 2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 सफलता मिली. पंजाब के बल्ले इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए. उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने 26, अजमतुल्लाह उमरजई ने 18 और प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन बनाए. नेहल वढेरा 8, प्रियांश आर्य 7, जोश इंग्लिश 4 और श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर आउट हो गए. शशांक सिंह के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले.
आरसीबी ने 106 रन बनाकर फाइनल में जगह बना ली. उसके लिए फिलिप साल्ट ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 19, कप्तान रजत ने नाबाद 15 और विराट कोहली ने 12 रन बनाए. पंजाब के लिए कायेल जेमीसन और मुशीर खान ने एक-एक विकेट लिया. अब टीम 3 जून को फाइनल में उतरेगी. दूसरी ओर, मैच हारने वाली पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिला. उसे क्वालिफायर-2 में 1 जून को मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस से खेलना होगा.