RCB vs DC IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैदान पर सीजन में आरसीबी की ये लगातार दूसरी हार है. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने उसे हराया था.
Trending Photos
Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Highlights: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैदान पर सीजन में आरसीबी की ये लगातार दूसरी हार है. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने उसे हराया था. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उसने आरसीबी को 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बनाने दिए. जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बैटिंग की. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. राहुल 53 गेंद पर 93 और स्टब्स 23 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के मारे. स्टब्स ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. अक्षर पटेल ने 11 गेंद पर 15 रन बनाए. जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने 7-7 रन बनाए. फाफ डुप्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली.
आरसीबी के लिए टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने 20 गेंद में 37 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 4 छक्के लगाए. डेविड की इस पारी की बदौलत आरसीबी की टीम 163 रन तक पहुंची. ओपनर फिलिप साल्ट ने 17 गेंद पर तेजी से 37 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार 23 गेंद पर 25 और विराट कोहली 14 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. क्रुणाल पांड्या ने 18 गेंद पर 18 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टन 4, जितेश शर्मा 3 और देवदत्त पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए. मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
दिल्ली की टीम इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. उसने चार मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है. दिल्ली ने लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया है. आरसीबी की बात करें तो वह उसने अब तक 5 मैच खेले हैं. उसे तीन मैचों में जीत मिली है. यह उसकी दूसरी हार है. आरसीबी ने कोलकाता नाइराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस को हराया है. उसे गुजरात टाइटंस के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने हराया है.