IPL 2025: 'हम एक ऐसी जगह...', आईपीएल से पहले ऋषभ पंत ने दिया जीत का मंत्र, LSG में टीम मेट से कर दी ये डिमांड
Advertisement
trendingNow12684054

IPL 2025: 'हम एक ऐसी जगह...', आईपीएल से पहले ऋषभ पंत ने दिया जीत का मंत्र, LSG में टीम मेट से कर दी ये डिमांड

Lucknow Super Giant IPL 2025: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत आगामी आईपीएल 2025 में अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करने के लिए तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद पंत मेगा ऑक्शन में उतरे थे. वहां लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL 2025: 'हम एक ऐसी जगह...', आईपीएल से पहले ऋषभ पंत ने दिया जीत का मंत्र, LSG में टीम मेट से कर दी ये डिमांड

Lucknow Super Giant IPL 2025: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत आगामी आईपीएल 2025 में अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करने के लिए तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद पंत मेगा ऑक्शन में उतरे थे. वहां लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पंत के ऊपर अगले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने की चुनौती है.

पंत ने खुलकर की बात

एलएसजी के कप्तान को फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साथियों को जीत का मंत्र दिया. पंत ने सभी खिलाड़ियों को मैदान में जाकर खुद को साबित करने की आजादी देने की अपनी योजना के बारे में बात की है. उनका लक्ष्य टीम में एक बेहतरीन माहौल बनाना हैं और उन्होंने खिलाड़ियों से भी ऐसा करने के लिए कहा है. पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL Captains Salary: 27 करोड़ का कप्तान...आईपीएल में किस कैप्टन की कितनी सैलरी? यहां देख लें पूरी लिस्ट

ऋषभ पंत ने क्या कहा?

एलएसजी द्वारा एक्स शेयर किए गए वीडियो में पंत ने कहा, 'हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहां लोग आएं और खुद को अभिव्यक्त कर सकें. यह एक बहुत ही सरल विचार है. यह कहने से करना आसान है क्योंकि इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से बहुत प्रयास की आवश्यकता होती है. यह सिर्फ प्रबंधन नहीं है, मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों के कारण है कि हम उस माहौल को बना सकते हैं.''

 

 

पंत ने सीनियर्स से की डिमांड

इसके अलावा पंत ने वरिष्ठ खिलाड़ियों से टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को शेयर करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि टीम में बहुत अनुभव है. मुझे लगता है कि प्रबंधन के पास बहुत अनुभव है. हमारे पास बहुत सारे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, निक्की पी (निकोलस पूरन) हैं, (एडेन) मार्करम हैं, (डेविड) मिलर हैं. मुझे लगता है कि और भी बहुत सारे हैं. बस युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव शेयर करते रहें. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो हम सभी सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं और बस इसे एक समय में एक दिन आगे ले जाएं, बस अपना 100 प्रतिशत दें, टीम के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए बिना यह सोचे कि हमारी टीम आपका समर्थन करेगी या नहीं.''

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के एक्स-कैप्टन को इस टीम ने बनाया उपकप्तान, मेगा ऑक्शन में हुआ था 5 करोड़ का नुकसान

राहुल की जगह पंत कप्तान

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पिछले सीजन में 14 मैचों में 14 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. टीम अपने इतिहास में पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी. लखनऊ के मालिकों ने फिर टीम के कप्तान को बदलने का फैसला किया. फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया. उसने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया. अब पंत के ऊपर लखनऊ को पहली बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है.

Trending news

;