IND vs NZ Final: फाइनल में नहीं था न्यूजीलैंड का ट्रंप कार्ड, बदल सकता था रिजल्ट, सैंटनर को आई याद
Advertisement
trendingNow12676295

IND vs NZ Final: फाइनल में नहीं था न्यूजीलैंड का ट्रंप कार्ड, बदल सकता था रिजल्ट, सैंटनर को आई याद

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा. लेकिन रोहित एंड कंपनी को किस्मत का साथ भी मिला. न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI में वो खिलाड़ी नहीं था जिसने बड़ी-बड़ी टीमों की हालत पलती कर दी. कीवी कप्तान को भी इस घातक गेंदबाजा को मिस करते नजर आए.

 

India vs New Zealand
India vs New Zealand

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा और भारत ने खिताबी जीत दर्ज की. लेकिन रोहित एंड कंपनी को किस्मत का साथ भी मिला. न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI में वो खिलाड़ी नहीं था जिसने बड़ी-बड़ी टीमों की हालत पलती कर दी. कीवी कप्तान को भी इस घातक गेंदबाजा को मिस करते नजर आए. हम बात कर रहे हैं मैट हेनरी की जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए. सैंटनर ने हार के बाद साफ कहा कि उन्हें मैट हेनरी की कमी खली है. 

इंजरी के चलते बाहर थे मैट हेनरी

मैट हेनरी कंधे में चोट के चलते फाइनल में खेल नहीं पाए थे. इसके लिए मैच से पहले उनकी आंखों में आंसू भी दिखे. हेनरी ने इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर विरोधी टीमों को पस्त किया. इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर वह फाइनल में टीम का हिस्सा होते तो टीम इंडिया के लिए जीत और भी चैलेंजिंग हो सकती थी. हेनरी ने इस टूर्नामेंट में 4 मैच में 10 विकेट अपने नाम किए. 

क्या बोले सैंटनर? 

सैंटनर ने हेनरी को लेकर कहा, 'वह एक बेहतरीन गेंदबाज है. हमने देखा है कि वह उन विकेटों पर भी मूवमेंट हासिल करने में सक्षम है जो ऐसी नहीं लगती कि उनसे मदद मिलेगी. इसलिए मुझे लगता है कि आज हमें इसकी कमी खली. मुझे मैटी (हेनरी) के लिए दुख है. वह टीम के लिए खेलने वाला बेहतरीन खिलाड़ी है और वह काफी परेशान दिख रहा था. हमने बस यही कहा, चलो उसके लिए यह करते हैं। उसने इस मैच के लिए तैयार होने के लिए हर संभव कोशिश की और दुर्भाग्य से वह हमारे लिए तैयार नहीं था.'

ये भी पढे़ं... CT 2025 Final: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में PCB को नहीं डाली गई घास, ICC से सामने मांगेगा इज्जत की भीख

रोहित शर्मा ने छीना मैच

सेंटनर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से खेला उससे मैच हमारी पहुंच से दूर हो गया. भारत ने दुबई की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा और अच्छा क्रिकेट खेला. मुझे लगता है कि यह कड़वा-मीठा अंत रहा. हमने भारत को अच्छी टक्कर दी, मुझे अपनी टीम पर गर्व है.'

Trending news

;