WI vs IRE: 4 ओवर... 81 रन, बदनसीबी की बेड़ियों में जकड़ा ये गेंदबाज, करियर पर लगा शर्मनाक रिकॉर्ड का धब्बा
Advertisement
trendingNow12802258

WI vs IRE: 4 ओवर... 81 रन, बदनसीबी की बेड़ियों में जकड़ा ये गेंदबाज, करियर पर लगा शर्मनाक रिकॉर्ड का धब्बा

WI vs IRE: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. विंडीज ने इस मैच में 62 रन से बड़ी जीत दर्ज की. विंडीज के ओपनर एविन लुईस के बल्ले से रनों का चक्रवात देखने को मिला. इसके लपेटे में एक आयरिश गेंदबाज आया, जिसके नाम टी20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. 

 

Liam McCarthy
Liam McCarthy

WI vs IRE: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. विंडीज ने इस मैच में 62 रन से बड़ी जीत दर्ज की. विंडीज के ओपनर एविन लुईस के बल्ले से रनों का चक्रवात देखने को मिला. इसके लपेटे में एक आयरिश गेंदबाज आया, जिसके नाम टी20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. हम बात कर रहे हैं आयरलैंड के जाने-माने बॉलर लियाम मकार्थी की जो टी20 इंटरनेशनल के सबसे खराब गेंदबाजी आंकड़ों के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 

लुईस ने मचाई तबाही

आयरलैंड के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबरी पर रोकने का गोल्डन चांस था. टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. लुईस बतौर ओपनर उतरे और आते ही बल्ले से भूचाल ला दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में महज 44 गेंद में ही 91 रन की पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 7 चौके देखने को मिले. दूसरी तरफ शाई होप ने भी 51 रन ठोक टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. 

मकार्थी की जमकर पिटाई

विंडीज के ओपनर्स की तूफानी बल्लेबाजी का शिकार मकार्थी हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 81 रन लुटाई जिसमें 2 वाइड भी फेंकी. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में मकार्थी दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. पहले नंबर पर गाम्बिया के मूसा जोबार्टे हैं जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवरों में 93 रन लुटा दिए थे. 

ये भी पढ़ें... WI vs IRE: 8 छक्के, 7 चौके और 206 का स्ट्राइक रेट... क्रिस गेल जैसा खूंखार है ये बल्लेबाज, मैदान में किया धूम-धड़ाका

विंडीज ने बनाए 256 रन

विंडीज की टीम की तरफ से ओपनर्स की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत विंडीज ने स्कोरबोर्ड पर 256 रन टांग दिए. जवाबी कार्यवाही में आयरलैंड की टीम 194 के स्कोर पर सिमट गई. विंडीज ने 62 रन से मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम की. 

Trending news

;