पीली जर्सी, बड़ी स्क्रीन और सन्नी देओल का साथ...भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को ऐसे एन्जॉय कर रहे धोनी
Advertisement
trendingNow12657751

पीली जर्सी, बड़ी स्क्रीन और सन्नी देओल का साथ...भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को ऐसे एन्जॉय कर रहे धोनी

India-Pakistan Match: क्रिकेट जगत में भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार सभी फैंस को रहता है. दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं. आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप के दौरान ही दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं.

पीली जर्सी, बड़ी स्क्रीन और सन्नी देओल का साथ...भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को ऐसे एन्जॉय कर रहे धोनी

India-Pakistan Match: क्रिकेट जगत में भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार सभी फैंस को रहता है. दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं. आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप के दौरान ही दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है. इस मैच का आनंद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं.

सन्नी देओल के साथ देखा मैच

धोनी को पीली जर्सी में इस महामुकाबले का आनंद लेते हुए देखा गया. उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज सन्नी देओल भी नजर आए. धोनी और सन्नी देओल के अलावा कुछ क्रिकेट फैंस भी वहां थे. धोनी के सामने एक बड़ी स्क्रीन है और वह कुर्सी पर बैठकर आराम से मुकाबले को एन्जॉय कर रहे हैं. माना जा रहा है कि धोनी आईपीएल के किसी प्रोमो की शूटिंग करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दुबई में छा गए जसप्रीत बुमराह, ICC ने एक साथ दिए 4 अवॉर्ड्स

आईपीएल में खेलेंगे धोनी

आईपीएल के अगले सीजन में माही खेलते हुए नजर आएंगे. 43 वर्षीय इस दग्गज को चेन्नई की टीम ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वह अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन हुए हैं. आईपीएल के नए नियम के मुताबिक, 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे खिलाड़ियों को अनकैप्ड माना जाएगा. इसका फायदा चेन्नई सुपरकिंग्स ने उठाया और धोनी को सस्ते में रिटेन कर लिया.

 

 

रिजवान ने जीता टॉस

मैच की बात करें तो पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत लिया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रिजवान ने टॉस के समय बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने वाले विस्फोटक ओपनर फखर जमान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक को मौका मिला है. इमाम टीम में आने के बाद सीधे प्लेइंग-11 में शामिल हो गए हैं. दूसरी ओर, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: महामुकाबले में पाकिस्तान ने बदली प्लेइंग-11, रोहित शर्मा के फैसले ने चौंकाया

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Trending news

;