Unique Cricket Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल के 52वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की. यह सीजन में उसकी 11 मैचों में आठवीं जीत है और टीम 16 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
Trending Photos
Unique Cricket Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल के 52वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की. यह सीजन में उसकी 11 मैचों में आठवीं जीत है और टीम 16 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस सीजन में आरसीबी ने दूसरी बार चेन्नई को हराया. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी आईपीएल सीजन के लीग राउंड में उसने दो बार चेन्नई को हराया है.
धोनी का नहीं चला बल्ला
इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला नहीं चला. वह 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और उन्होंने मैच के बाद खुद को हार का जिम्मेदार बताया. आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में टीम को 15 रन बनाने थे, लेकिन 2 रन से हार का सामना करना पड़ा.
भुवनेश्वर की गेंद पर लगाया सिक्स
धोनी ने अपनी छोटी पारी में एक छक्का लगाया. इस सिक्स के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. वह आरसीबी के खिलाफ आईपीएल इतिहास में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 35 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. धोनी ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजकर यह रिकॉर्ड बनाया.
ये भी पढ़ें: IPL Most Expensive Over: आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सबसे महंगे ओवर...शर्मनाक लिस्ट में खलील अहमद का नाम
IPL में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
50*- एमएस धोनी (35 पारी)
44- डेविड वार्नर (23 पारी)
43- केएल राहुल (17 पारी)
38- आंद्रे रसेल (17 पारी)
38- रोहित शर्मा (33 पारी)
32- जोस बटलर (16 पारी)
32- कीरोन पोलार्ड (25 पारी)
वॉर्नर इस मामले में पहले स्थान पर
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वॉर्नर अभी भी पहले स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल के साथ टी20 चैंपियंस लीग को मिलाकर आरसीबी के खिलाफ 24 मैच में 55 छक्के लगाए हैं. इस दौरान वह दिल्ली कैपिटल्स, न्यू साउथ वेल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेले हैं. धोनी ने चेन्नई के अलावा आईपीएल में ही पुणे सुपर जाएंट्स के लिए भी आरसीबी के खिलाफ खेला है.
ये भी पढ़ें: IPL के 'किंग' विराट...कोहली के सिर सजा एक और ताज, डेविड वॉर्नर के 2 महारिकॉर्ड ध्वस्त
आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ 50 से ज्यादा छक्के
61 - क्रिस गेल बनाम पीबीकेएस
54 - क्रिस गेल बनाम केकेआर
50 - रोहित शर्मा बनाम डीसी
50 - एमएस धोनी बनाम आरसीबी