Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. उसने बुधवार (21 मई) को बारिश के साये में खेले गए टूर्नामेंट के 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में मिली इस हार ने दिल्ली को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
Trending Photos
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. उसने बुधवार (21 मई) को बारिश के साये में खेले गए टूर्नामेंट के 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में मिली इस हार ने दिल्ली को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. मुंबई की टीम आईपीएल इतिहास में 11वीं बार अंतिम-4 में पहुंची है. उसने पांच बार खिताब अपने नाम किया है. दिल्ली की टीम टूर्नामेंट के शुरुआत में लगातार चार मैच जीती थी, लेकिन वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.
20 ओवर भी नहीं खेल पाई दिल्ली की टीम
दिल्ली के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन ही बना सकी. मुंबई ने 59 रन से मैच को जीतकर प्लेऑफ में स्थान सुरक्षित किया. मुंबई और दिल्ली दोनों को ही लीग राउंड के अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ना है.
Dominant victory
PlayoffsA dream outing for #MI in their last match at Wankhede this season as they secure a 59-run win over #DC
Scorecard https://t.co/fHZXoEJVed#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/mitYRgtqlZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
बुरी तरह फेल हुई दिल्ली की बैटिंग
181 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फेल हो गई. समीर रिजवी ने 39, विपराज निगम ने 20, आशुतोष शर्मा ने 18 और केएल राहुल ने 11 रन बनाए. इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. मुंबई के लिए मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की टीम इंडिया का जलवा...चैंपियंस ट्रॉफी में टूट गया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, जय शाह ने कर दिया खुलासा
दिल्ली के खिलाफ 21वीं जीत
मुंबई की दिल्ली कैपिटल्स पर ये 21वीं जीत है. किसी एक टीम के खिलाफ यह उसकी तीसरी सबसे बड़ी सफलता है. इससे पहले उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को 21 और कोलकाता नाइटराइडर्स को 24 बार हराया है.
आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
24 - मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स
21 - चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
21 - कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
21 - मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
21 - मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
Congratulations to @mipaltan who become the fourth and final team into the #TATAIPL 2025 playoffs #MIvDC pic.twitter.com/gAbUhbJ8Ep
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को टीम से निकालो...धोनी को पूर्व दिग्गज की सलाह, 7 खिलाड़ियों पर 'हंटर' चलाने की मांग
सूर्या और नमन धीर ने बल्ले से लगाई 'आग'
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने आखिरी दो ओवरों में जमकर रन बरसाए. सूर्यकुमार 43 गेंद पर 73 और नमन धीर 8 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्यकुमार ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. नमन के बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले. दोनों ने 21 गेंदों में 57 रन की साझेदारी की. तिलक वर्मा के बल्ले से 27 रन निकले. मुंबई के लिए उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 25 और विल जैक्स ने 21 रन बनाए. रोहित शर्मा 5 और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए. दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजूर रहमान और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.