AFG vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान ने अपना डंका बजाना शुरू कर दिया है. इस टीम ने इंग्लैंड को धूल चटाकर ऑस्ट्रेलिया के कान पहले ही खड़े कर दिए थे. जिसके चलते कंगारू टीम होमवर्क करके उतरी, लेकिन इस बार इब्राहिम जादरान नहीं तो 2 बल्लेबाजों ने कंगारुओं के छक्के छुड़ा डाले.
Trending Photos
AFG vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान ने अपना डंका बजाना शुरू कर दिया है. इस टीम ने इंग्लैंड को धूल चटाकर ऑस्ट्रेलिया के कान पहले ही खड़े कर दिए थे. जिसके चलते कंगारू टीम होमवर्क करके उतरी, लेकिन इस बार इब्राहिम जादरान नहीं तो 2 बल्लेबाजों ने कंगारुओं के छक्के छुड़ा डाले. इब्राहिम जादरान पर सभी की नजरें थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला नहीं बोला जिसके चलते अफगानी टीम शुरुआत में मुश्किल में नजर आई.
3 रन पर खोया पहला विकेट
अफगानिस्तान की टीम ने महज 3 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन दूसरे छोर पर जादरान से उम्मीद थी जिन्होंने 22 रन बनाए. लेकिन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे सिद्दीकी अटल ने खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने 95 गेंद में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 85 रन की बहुमूल्य पारी खेल टीम को पटरी पर ला दिया. लेकिन इस विकेट के बाद एक बार फिर अफगानिस्तान बैकफुट पर आ गई थी.
कप्तान शाहिदी सस्ते में आउट
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी सस्ते में चलते बने. रहमत शाह ने भी उम्मीद तोड़ी दी थी, लेकिन घातक ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने ताबड़तोड़ अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. दूसरे छोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी था. लेकिन उमरजई आखिरी ओवर में आउट हुए.
ये भी पढ़ें... IML 2025: क्रिस गेल का तूफान... छक्कों-चौकों में डील कर मचा दिया धमाल, विंडीज की धमाकेदार जीत
अफागनिस्तान का लड़ाकू टारगेट
अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने लड़ने लायक लक्ष्य रख दिया है. उमरजई ने 63 गेंद में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से टीम को 273 के स्कोर तक पहुंचा दिया. बाक बल्लेबाज फुस्स नजर आए. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को एतकरफा अंदाज में हासिल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.