IND vs ENG: न गिल न नायर... नंबर-3 के लिए कौन परफेक्ट? टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के बीच रेस
Advertisement
trendingNow12797598

IND vs ENG: न गिल न नायर... नंबर-3 के लिए कौन परफेक्ट? टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के बीच रेस

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नंबर 3 के लिए शुभमन गिल या करुण नायर नहीं, बल्कि दो संभावित डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के बीच रेस लगी है.

IND vs ENG: न गिल न नायर... नंबर-3 के लिए कौन परफेक्ट? टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के बीच रेस

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जा आगाज होगा. हेडिंग्ले में पहले मैच से सीरीज की शुरुआत होगी, जबकि आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करने कौन उतरेगा, ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है. इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर को लगता है कि नंबर 3 के लिए शुभमन गिल या करुण नायर नहीं, बल्कि दो संभावित डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के बीच रेस लगी है.

इन दो बीच रेस!

संजय बांगर को लगता है कि न तो शुभमन गिल और न ही करुण नायर तीन नंबर पर होंगे, बल्कि यह साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक उतर सकता है. उन्होंने नंबर 3 पर गिल या करुण में से एक चुनने पर कहा, 'मुझे लगता है कि इनमें से कोई भी मेरी बुक में नहीं है. अगर करुण खेल रहे हैं, तो उन्हें थोड़ा नीचे बल्लेबाजी करनी होगी. सभी संकेत हैं कि शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए नंबर 3 पर टॉस साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन के बीच होने वाला है. ईश्वरन ने उनके द्वारा खेले गए अभ्यास मैचों में से एक में अच्छा स्कोर भी बनाया.'

बांगर ने यह भी कहा कि पंत 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और करुण छठे नंबर पर आएंगे उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई अंतर होगा. इन दोनों में से कोई एक तीसरे नंबर पर खेलेगा. चौथे नंबर पर शुभमन गिल और 5वें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर करुण नायर होंगे. स्थिति के बारे में मेरी यही समझ है.'

प्रैक्टिस सेशन में क्या दिखा?

भारत ने 8 और 9 जून को जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया, जिससे इंग्लैंड सीरीज के लिए बल्लेबाजी क्रम कैसा हो सकता है, इसके बारे में कुछ संकेत मिले. दोनों ही मौकों पर भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उतरे और मैनेजमेंट की ओर से साई सुदर्शन पर फोकस किया गया. अभ्यास के चौथे दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल नेट्स पर गए. उसके बाद करुण नायर और गिल ने अभ्यास किया. तीसरे नेट पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल नजर आए.

Trending news

;