Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी लॉन्चपैड को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. नौ स्थानों पर कुल 24 हमले किए गए.
Trending Photos
Operation Sindoor: आईपीएल 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. यह चेन्नई की सीजन में सिर्फ तीसरी जीत है. टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. कोलकाता की उम्मीदों को झटका लगा है और उसे अब बाकी बचे दो मैचों में जीतकर अपनी उम्मीदों को कायम रखना होगा. इसके अलावा कोलकाता को अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
राष्ट्रगान से गूंज उठा ईडन गार्डन्स
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कोलकाता की बैटिंग से पहले एक खास मौके ने सबका ध्यान खींच लिया. टॉस से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ लाइन में खड़े हुए और पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाने के लिए भारतीय सेना को सलाम किया. इस दौरान देश का राष्ट्रगान भी बजाया गया और स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक इसे गाने लगे. पूरा ईडन गार्डन्स राष्ट्रगान से गूंज उठा.
ये भी पढ़ें: 6, 4, 4, 6, 6, 4...'बेबी डिविलियर्स' ने मचाई तबाही, स्टार बॉलर के ओवर में कूटे 30 रन
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी लॉन्चपैड को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. नौ स्थानों पर कुल 24 हमले किए गए. इन स्थानों में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख का मुख्यालय भी शामिल था, जिसे पाकिस्तान के बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह के नाम से जाना जाता है.
The best cricket league in the world saluting the Indian armed forces for the successful execution of #OperationSindoor. Well done IPL! #IndianArmy #KKRvsCSK pic.twitter.com/SXWaFHSg9T
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) May 7, 2025
NATIONAL ANTHEM AT EDEN GARDENS FOR ALL THE SOLDIERS DOING A GREAT JOB FOR THE COUNTRY pic.twitter.com/ao0PAMgnLV
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
#EdenGardens pays tribute to the Indian Army for #OperationSindoor during the final home game of Kolkata Knight Riders.
Source: @ig_calcutta #vandemataram #proudindian #india #KKR #IPL #indianarmy #jaihind #Kolkata #trending pic.twitter.com/Tf0L7HQtSp
— Calcutta Times (@Calcutta_Times) May 8, 2025
ये भी पढ़ें: 'हिटमैन' की होश उड़ाने वाली इनसाइड स्टोरी, 20 दिन में सब कुछ हो गया खत्म, अचानक लेना पड़ा संन्यास
मैच में क्या हुआ?
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने अजिंक्य रहाणे (48 रन), आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) रन की पारी बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया. चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 52 और शिवम दुबे ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए. उर्विल पटेल ने 11 गेंद पर 31 रन की तेज पार खेली. रवींद्र जडेजा ने 19 और कप्तान धोनी ने नाबाद 17 रन बनाए. चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन बनाने थे. धोनी ने आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का मारकर मैच को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.