जीत का जश्न चल ही रहा था कि... पंजाब किंग्स के कप्तान पर एक्शन, BCCI ने चलाया 'चाबुक'
Advertisement
trendingNow12737711

जीत का जश्न चल ही रहा था कि... पंजाब किंग्स के कप्तान पर एक्शन, BCCI ने चलाया 'चाबुक'

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर CSK के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. पंजाब ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी.

जीत का जश्न चल ही रहा था कि... पंजाब किंग्स के कप्तान पर एक्शन, BCCI ने चलाया 'चाबुक'

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 4 विकेट से शिकस्त देकर धोनी की टीम का प्लेऑफ से पत्ता काट दिया. पंजाब की जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर. चहल ने हैट्रिक ली, जबकि कप्तान अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार अर्धशतक मैच विनिंग पारियां खेलीं. जीत के जश्न के बीच श्रेयस अय्यर पर BCCI ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, अय्यर पर जुर्माना ठोका गया है.

अय्यर पर लगा जुर्माना

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर CSK के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. टूर्नामेंट की आचार संहिता के तहत आईपीएल 2025 में यह पंजाब किंग्स टीम का पहला ओवर-रेट अपराध था. पंजाब किंग्स को 19वें ओवर की शुरुआत से पहले सर्कल के अंदर एक अतिरिक्त खिलाड़ी लाने के लिए भी मजबूर होना पड़ा.

इन कप्तानों पर भी लग चुका है जुर्माना

इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस), अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) और हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस) को इस सीजन में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है.

दूसरे नंबर पर पहुंची पंजाब की टीम

युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट लिए. चहल ने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक भी ली. बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब ने चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर 190 रन पर रोक दिया. जीत के साथ पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में छठी जीत हासिल की और 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अंक तालिका में पंजाब ने 12 अंकों पर तीन टीमों को पीछे छोड़ दिया है. 

CSK हुई बाहर

इस बीच, CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई, क्योंकि वे 10 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं. CSK ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी. लेकिन, उसके खेले गए मैचों में खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वजह से अपने घर पर लगातार हार रही है. कभी चेपॉक पर अपना दबदबा रखने वाली CSK इस सीजन में अपना किला बचाने में नाकाम रही है. उसे लगातार 5 हार का सामना करना पड़ा.

Trending news

;