आरसीबी के सामने चारों खाने चित हुए पंजाब के बल्लेबाज, रोने जैसा हुआ प्रीति जिंटा का चेहरा...किसी तरह छुपाए आंसू
Advertisement
trendingNow12778776

आरसीबी के सामने चारों खाने चित हुए पंजाब के बल्लेबाज, रोने जैसा हुआ प्रीति जिंटा का चेहरा...किसी तरह छुपाए आंसू

Preity Zinta IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. उसने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. इस हार ने पंजाब किंग्स के फैंस के साथ-साथ टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का भी दिल तोड़ दिया.

आरसीबी के सामने चारों खाने चित हुए पंजाब के बल्लेबाज, रोने जैसा हुआ प्रीति जिंटा का चेहरा...किसी तरह छुपाए आंसू

Preity Zinta IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. उसने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मिली जीत ने चौथी बार टीम को फाइनल में पहुंचाया. इस हार ने पंजाब किंग्स के फैंस के साथ-साथ टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का भी दिल तोड़ दिया.

आरसीबी के बॉलर्स ने बरपाया कहर

आरसबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद उनके बॉलर्स ने कहर बरपा दिया. पिच से तेज गेंदबाजों को मिली और इसका फायदा आरसीबी के गेंदबाजों ने उठाया. भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर यश दयाल और जोश हेजलवुड ने कहर बरपा दिया. पंजाब की टीम ने 50 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद वह किसी तरह 101 रन तक पहुंच पाई.

आंसू छिपा रही थीं प्रीति

अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने वाली पंजाब किंग्स ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरे ओवर में ही प्रियांश आर्य (7) के आउट होने से पतन शुरू हो गया. प्रभसिमरन सिंह (18) को छोड़कर शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. जोश इंगलिस (4), श्रेयस अय्यर (2), नेहल वढेरा (8) सभी विफल रहे. नौ ओवर के अंदर टीम का स्कोर 60/7 हो गया. इसे देखकर प्रीति जिंटा का चेहरा उतर गया. वह उदास हो गईं और एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वह किसी तरह अपने आंसू छिपा रही थीं.

ये भी पढ़ें: आईपीएल में पहली बार...पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने लुटिया डुबोई, टूट गया 17 साल पुराना का रिकॉर्ड

प्रीति जिंटा की तस्वीरें वायरल

टूर्नामेंट में अधिकांश मौकों पर प्रीति के चेहरे पर मुस्कुराहट वाली तस्वीर की चर्चा हुई है. प्रीति जिंटा की तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गई. उन्हें उदास कोई नहीं देखना चाहता. कुछ फैंस ने तो यहां कह दिया कि वह आरसीबी की जीत से खुश हैं, लेकिन प्रीति की उदासी उन्हें दुख पहुंचा रही है. हालांकि, प्रीति जिंटा को खुशी मनाने का एक और मौका 1 जून को मिल सकता है. टीम दूसरे क्वालिफायर में उतरेगी. वहां उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस से होगा. ऐसे में पंजाब के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा.

 

 

ये भी पढ़ें: 10, 9, 0, 6, 2...होमग्राउंड बना कब्रगाह! अय्यर के माथे पर लगा 'कलंक', इस गेंदबाज ने ढूंढ ली कमजोरी

मैच में क्या हुआ?

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने 26, अजमतुल्लाह उमरजई ने 18 और प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन बनाए. जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी. यश दयाल ने 2 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 सफलता मिली. आरसीबी ने 106 रन बनाकर फाइनल में जगह बना ली. उसके लिए फिलिप साल्ट ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 19, कप्तान रजत ने नाबाद 15 और विराट कोहली ने 12 रन बनाए. पंजाब के लिए कायेल जेमीसन और मुशीर खान ने एक-एक विकेट लिया.

Trending news

;