RCB Victory Parade: आरसीबी फैंस को लगा बड़ा झटका! विक्ट्री परेड कैंसिल...अब ऐसे मनाया जाएगा जश्न, देखें शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12786558

RCB Victory Parade: आरसीबी फैंस को लगा बड़ा झटका! विक्ट्री परेड कैंसिल...अब ऐसे मनाया जाएगा जश्न, देखें शेड्यूल

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: बेंगलुरु पुलिस विक्ट्री परेड की अनुमति देने से इनकार कर दिया. टीम दोपहर 1:30 बजे'गार्डन सिटी' पहुंचने वाली थी और उसके बाद एक खुली बस में विक्ट्री परेड निकालने की योजना थी.

RCB Victory Parade: आरसीबी फैंस को लगा बड़ा झटका! विक्ट्री परेड कैंसिल...अब ऐसे मनाया जाएगा जश्न, देखें शेड्यूल

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल बाद आईपीएल का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में पंजाब किंग्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 रन से हरा दिया. 17 साल के लंबे इंतजार के बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली आरसीबी को अगले दिन ही बड़ा झटका लग दिया. बेंगलुरु में आयोजित टीम की ओपन बस विक्ट्री परेड को रद्द कर दिया गया है. 

पुलिस ने नहीं दी अनुमति

बेंगलुरु पुलिस विक्ट्री परेड की अनुमति देने से इनकार कर दिया. टीम दोपहर 1:30 बजे'गार्डन सिटी' पहुंचने वाली थी और उसके बाद एक खुली बस में विक्ट्री परेड निकालने की योजना थी. हालांकि, अब इस परेड को रद्द कर दिया गया है. पुलिस से अनुमति न मिलने के कारण टीम का समारोह अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच होगा.

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, जिस भी टीम के लिए खेला फाइनल...उसके हाथ से फिसल गई ट्रॉफी

पहले ये था कार्यक्रम

पहले की योजना यह थी कि टीम की विजय परेड दोपहर 3:30 बजे के आसपास विधान सौधा से शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेगी. वहां एक भव्य समारोह आयोजित किया जाता, लेकिन पुलिस द्वारा परेड की अनुमति न देने के बाद अब केवल टीम का अभिनंदन समारोह आरसीबी के घरेलू मैदान पर होगा. अब सभी खिलाड़ी विधान सौधा जाएंगे और वहां से फिर चिन्नस्वामी स्टेडियम पहुंचेंगे.

 

fallback

 

ये भी पढ़ें: ​RCB के गेम चेंजर क्रुणाल पांड्या का यह डांस नहीं देखा तो क्या देखा...अचानक नाचने लगे विराट कोहली और रजत पाटीदार, Video

अब कैसे स्टेडियम में जाएंगे?

इस दौरान स्टेडियम में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल टिकट व पास धारकों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी. स्टेडियम में सीमित पार्किंग को देखते हुए जनता को मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है. यह भी बताया गया है कि बेंगलुरु में शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक CBD (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट) क्षेत्र से बचने के लिए जनता से कहा गया है.

Trending news

;