Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 191 रन का टारगेट दिया. उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार (3 जून) को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए.
Trending Photos
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 191 रन का टारगेट दिया. उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार (3 जून) को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. दोनों टीमों की नजर पहली बार खिताब जीतने पर है. पंजाब और आरसीबी 2008 से आईपीएल में खेल रही हैं, लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
केकेआर की बराबरी कर सकती है पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम अगर 191 रन के टारगेट को हासिल कर लेती है तो यह फाइनल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज होगा. श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की बराबरी कर लेगी. उसने 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 191 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन चेज का रिकॉर्ड भी कोलकाता के नाम है. उसने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 200 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ा रन चेज
2014: कोलकाता नाइटराइटडर्स- खिलाफ पंजाब किंग्स- 200 रन
2012: कोलकाता नाइटराइटडर्स- खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स- 191 रन
2018: चेन्नई सुपरकिंग्स- खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद- 179 रन
2008: राजस्थान रॉयल्स- खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स- 164 रन
ये भी पढ़ें: 18 साल का इंतजार और विराट की पहली ट्रॉफी...आरसीबी के आईपीएल जीतते ही बन जाएंगे ये 5 रिकॉर्ड
विराट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 26, लियाम लिविंगस्टोन ने 25, जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 24-24 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से 17 और फिलिप साल्ट के बल्ले से 16 रन निकले. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और कायेल जेमीसन ने 3-3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: आधे पंजाब के तो आधे आरसीबी के क्रिस गेल...आईपीएल फाइनल में यूनिवर्स बॉस का 'सरदार लुक' वायरल
पहले स्थान पर रही थी पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में लीग राउंड के बाद पंजाब किंग्स अंक तालिका में पहले स्थान पर थी. उसके 14 मैचों में 19 अंक थे. आरसीबी ने दूसरा स्थान हासिल किया था. उसके भी इतने मैचों में इतने ही अंक थे, लेकिन नेट रनरेट में पंजाब ने बाजी मारी थी. तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस और चौथे नंबर पर मुंबई इंडिंयस थी. पंजाब और आरसीबी के बीच पहला क्वालिफायर खेला गया. इस मैच को जीतकर आरसीबी ने सीधे फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था. पंजाब की टीम हार के बाद क्वालिफायर-2 में पहुंची थी. एलिमिनेटर मैच में गुजरात को हराकर मुंबई ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई थी. वहां उसे पंजाब ने हरा दिया और खिताबी मुकाबले में अपना स्थान पक्का कर लिया.