Glenn Maxwell Century: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए तूफानी पारी खेलकर धमाका कर दिया. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए बुरी तरह फेल होने वाले इस बल्लेबाज ने मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइटराइडर्स के खिलाफ रनों की बारिश कर दी.
Trending Photos
Glenn Maxwell Century: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए तूफानी पारी खेलकर धमाका कर दिया. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए बुरी तरह फेल होने वाले इस बल्लेबाज ने मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइटराइडर्स के खिलाफ रनों की बारिश कर दी. उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए. इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से सिर्फ दो चौके और 13 छक्के निकले. उनका स्ट्राइक रेट 216.33 का रहा.
दिग्गजों की की बराबरी
मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उनका इस फॉर्मेट में आठवां शतक है. उन्होंने अपने हमवतन डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है. इन सभी दिग्गज बल्लेबाजों के नाम टी20 क्रिकेट में 8-8 शतक हैं.
मैक्सवेल का अनोखा तिहरा रिकॉर्ड
यह पारी मैक्सवेल के लिए केवल एक शतक से कहीं अधिक थी. इस दौरा उन्होंने टी20 में 10,500 रन का आंकड़ा भी पार किया. इसके साथ ही मैक्सवेल दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10,500+ रन, 170+ विकेट और पांच से अधिक शतक का 'तिहरा' हासिल किया है. उनके नाम टी20 में 178 विकेट भी हैं.
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में शतक.. मैदान पर कहर बनकर टूटे ये 5 खूंखार खिलाड़ी, दिग्गजों के नाम पर नहीं कर पाएंगे भरोसा
सर्वाधिक टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक वेस्टइंडीज के आइकॉन क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने 463 मैचों में 22 शतक जड़े हैं. उनके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम (11 शतक), साउथ अफ्रीका के राइली रोसौव और भारत के विराट कोहली (9-9 शतक) का नंबर आता है.
तीन मैचो में मैक्सवेल के 149 रन
मैच में टॉस जीतकर वॉशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम एक समय 68/4 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन मिचेल ओवेन के 11 गेंदों में 32 रनों (चार चौके और दो छक्के) की शानदार पारी ने कुछ उम्मीद जगाई. इसके बाद मैक्सवेल ने तबाही मचाई और ओबस पीनार (14*) के साथ मिलकर आखिरी ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ 26 रन बटोरे. उन्होंने अपना शतक पूरा किया और टीम को 208/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. नाइटराइडर्स की टीम जवाब में 16.3 ओवरों में 95 रनों पर सिमट गई. MLC 2025 में अब तक मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए तीन पारियों में 149 रन बनाए हैं. उनका औसत 149.00 और स्ट्राइक रेट 204 से अधिक है. उनके पिछले स्कोर 38* और 5 थे. इस सीजन में स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में वह टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में 2 विकेट लेते ही 'नंबर-1' बनेंगे जसप्रीत बुमराह, चकनाचूर हो जाएगा वसीम अकरम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड
आईपीएल में नहीं चला था बल्ला
पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदकर मौका दिया, लेकिन वह बुरी तरह फेल रहे. मैक्सवेल ने 7 मैच में 8 की औसत और 97.96 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 48 रन बना. पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग अपने हमवतन मैक्सवेल के फैन हैं. उन्होंने कई मौकों पर इस बल्लेबाज की तारीफ की है. हालांकि, पंजाब में उनके साथ मैक्सवेल का साथ इस साल अच्छा नहीं रहा.