सालभर से रिंकू सिंह का विधायक की बेटी से चल रहा अफेयर, फिल्मी है लव स्टोरी, अब बजेगी शहनाई
Advertisement
trendingNow12609700

सालभर से रिंकू सिंह का विधायक की बेटी से चल रहा अफेयर, फिल्मी है लव स्टोरी, अब बजेगी शहनाई

Rinku Singh Love Story: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ रिंकू सात फेरे लेंगे. बाकी क्रिकेटर्स की तरह रिंकू की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. प्रिया के विधायक पिता ने रिंकू और प्रिया के रिलेशनशिप के बारे में बात की. 

 

Rinku Singh
Rinku Singh
  1. Rinku Singh Love Story: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ रिंकू सात फेरे लेंगे. बाकी क्रिकेटर्स की तरह रिंकू की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. प्रिया के विधायक पिता ने रिंकू और प्रिया के रिलेशनशिप के बारे में बात की. प्रिया के पिता तूफानी सरोज केराकट से सपा विधायक हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने अलीगढ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिये राजी हैं.
  2. अभी नहीं हुई सगाई
  3. पिता तूफानी सरोज ने बताया अभी तक फिलहाल कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है. उनके मुताबिक उनकी बेटी प्रिया और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिये हुई. उन्होंने कहा , 'रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिये परिजनों की रजामंदी जरूरी थी. दोनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं.' 
  4. लखनऊ में होगी सगाई
  5. उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जायेगी. सगाई लखनऊ में होगी. रिंकू 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगे. जिसके बाद वह आईपीएल में भी नजर आएंगे. सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया. 
  6. ये भी पढ़ें... किसी और की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, इस टीम के स्क्वाड का ऐलान, तैयार हुई 'महारथियों' की फौज
  7. पिछले साल प्रिया ने जीता चुनाव
  8. प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं. वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिये चुनाव प्रचार भी किया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली.

Trending news

;