भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की भिड़ंत में 24 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. दोनों ही टीमों ने इस महाजंग के लिए कमर कस ली हैं. इस महामुकाबले से ठीक पहले ऋषभ पंत के एक पोस्ट ने फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी.
Trending Photos
Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की भिड़ंत में 24 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी जंग होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों ने इस महाजंग के लिए कमर कस ली हैं. एक तरह भारत की नजरें अपनी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी उठाने पर होंगी तो वहीं, न्यूजीलैंड टीम चाहेगी कि 25 साल से चले आ रहे इस टूर्नामेंट को जीतने के सूखे को खत्म किया जाए. महामुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक पोस्ट ने फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी.
एक भी मैच में नहीं मिला मौका
बता दें कि ऋषभ पंत को भारतीय की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल जरूर किया गया, लेकिन टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है. वह बेंच पर ही नजर आए हैं. केएल राहुल पर मैनेजमेंट ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ज्यादा भरोसा जताया. ऐसे में पंत का फाइनल मैच की प्लेइंग-11 में शामिल होना मुश्किल ही है. लेकिन पंत ने इस जंग से ठीक पहले एक पोस्ट शेयर कर फैंस में जोश भर दिया है.
पंत के पोस्ट से फैंस में खुशी की लहर
दरअसल, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से खिताबी भिड़ंत से पहले प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. प्रैक्टिस में ऋषभ पंत भी अपने आक्रामक अंदाज में नजर आए. मुकाबले से ठीक पहले इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'और उल्टी गिनती शुरू हो गई है! चलो इसे (ट्रॉफी) घर ले चलते हैं.' पंत ने इसके साथ चार फोटो भी शेयर किए, जो प्रैक्टिस के दौरान के थे. उनके इस पोस्ट ने फैंस में जोश भर दिया और सभी खुशी से झूम उठे. पंत भले ही प्लेइंग-11 से बाहर हैं, टीम को हर तरीके से चीयर्स कर रहे हैं.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) March 8, 2025
फैंस के कमेंट्स की आई बाढ़
ऋषभ पंत के पोस्ट करने के कुछ समय में ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कोई एडवांस में टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने की बधाई देने लगा तो कोई भारत की जीत की दुआएं करता नजर आया. एक यूजर ने तो ऋषभ पंत के प्लेइंग-11 में शामिल करने की मांग तक कर दी.
— Nova (@novastellaris) March 8, 2025
— ArrayBlog (@array_blog) March 8, 2025
— Govind Muniya (@govindmuniya24) March 8, 2025
— ravikant (@rky1419) March 8, 2025
— Gulanthaivel Kasi (@gh25071999) March 8, 2025
— Aasif Peerzaada (@AasifpirzadaM) March 8, 2025
— BharatRashtraVoice हिंदू (@Quantum_akr) March 8, 2025
— J.P Beniwal (@JPbeniwal04) March 8, 2025
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) March 8, 2025