राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अपने एक भविष्यवाणी सच कर दिखाई, जो उन्होंने दो साल पहले की थी. तब रियान पराग का लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था, लेकिन अब उन्होंने ने बल्ले से जवाब दिया तो वही लोग तालियां बजा रहे हैं.
Trending Photos
Riyan Parag: आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में भले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक रन से हार मिली, लेकिन कप्तान रियान पराग ने बल्ले से फैंस को खूब एंटरटेन किया. उन्होंने 95 रन की आतिशी पारी खेलकर ईडन गार्डन्स में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड पर उनके ही गेंदबाजों की रियान ने खूब धुनाई की. इस मैच में रियान अपनी एक भविष्यवाणी सच कर दिखाई, जो उन्होंने दो साल पहले की थी. तब रियान पराग का लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था, लेकिन अब बल्ले से जवाब देकर उन्होंने सबका मुंह बंद कर दिया. अब मजाक उड़ाने वाले वही लोग तालियां बजा रहे हैं.
रियान ने ओवर में लगाए 5 छक्के
रियान पराग शतक पूरा करने से चूक गए. वह 95 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भले ही वह सेंचुरी नहीं बना पाए, लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाने का कारनामा किया. उन्होंने मोईन अली के ओवर में ऐसा किया. पारी का 13वां ओवर लेकर आए मोईन अली के पीछे रियान पराग हाथ धोकर पड़ गए. उन्होंने 5 गेंदों पर छक्के जड़ दिए. वह आईपीएल में ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. मोईन अली के इस ओवर में कुल 32 रन बने. सिर्फ 5 ही नहीं, रियान ने लगातार 6 गेंदों पर छक्के लगाने का कमाल भी किया.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
रियान ने जो कहा वो करके दिखाया
दरअसल, रियान ने 14 मार्च 2023 में एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा, 'मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में किसी समय एक ओवर में 4 छक्के लगाऊंगा.' देर से ही सही, लेकिन 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने दो साल बाद 4 मई 2025 को अपनी यह भविष्यवाणी सच कर दी. रियान ने जब यह पोस्ट किया था तब उनका लोगों ने खूब मजाक उड़ाया था, लेकिन अब इस स्टार ने बल्ले से जवाब दिया तो सोशल मीडिया उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े जा रहे हैं.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 4, 2025
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) March 14, 2023
टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है राजस्थान की टीम
2008 के आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन बहुत ही खराब रहा है और टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. जयपुर में मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रन की हार के साथ आधिकारिक रूप से राजस्थान की टीम टॉप-4 की दौड़ से बाहर हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक रन की हार के साथ रॉयल्स को सीजन की नौवीं हार का सामना करना पड़ा. टीम 12 मैच खेल चुकी है. उसे सीजन में दो और मैच खेलने हैं.