RR vs CSK: कप्तानी पड़ी महंगी... जीत के बाद रियान पराग पर लाखों का जुर्माना, कर दी ये गलती
Advertisement
trendingNow12700644

RR vs CSK: कप्तानी पड़ी महंगी... जीत के बाद रियान पराग पर लाखों का जुर्माना, कर दी ये गलती

RR vs CSK: आईपीएल 2025 का आगाज हुए हफ्तेभर से भी ज्यादा समय हो चुका है. 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए युवा रियान पराग के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई थी. सीएसके के खिलाफ पहली जीत दर्ज हुई, लेकिन कप्तानी महंगी पड़ती दिख रही है.

 

Riyan Parag
Riyan Parag

RR vs CSK: आईपीएल 2025 का आगाज हुए हफ्तेभर से भी ज्यादा समय हो चुका है. 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. यूं तो संजू सैमसन टीम के नियमित कप्तान थे, लेकिन आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए युवा रियान पराग के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई थी. सीएसके के खिलाफ रियान एंड कंपनी ने पहली जीत दर्ज की. इससे पहले लगातार दो मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन जब जीत का इंतजार खत्म हुआ तो रियान पराग पर नई मुसीबत आ चुकी है. 

कप्तानी पड़ी महंगी

रियान पराग की कप्तानी अब महंगी पड़ती दिख रही है. राजस्थान ने सीएसके के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की लेकिन रियान पराग ने इस विनिंग मैच में बड़ी गलती कर दी. जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर बड़ा एक्शन लिया है. रियान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह सजा उन्हें स्लो ओवर रेट के चलते मिली है. यह उनकी सीजन की पहली गलती थी.

हार्दिक पांड्या को झेलना पड़ा था बैन

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक के बाद आईपीएल 2025 में रियान पराग स्लो ओवर रेट का जुर्माना झेलने वाले दूसरे कप्तान बने हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में हार्दिक पर जुर्माना लगाया गया था. पिछले सीजन भी इसी चीज को दोहराने के चलते आईपीएल 2025 के पहले मैच से हार्दिक को बैन भी झेलना पड़ा. लेकिन बीसीसीआई ने इसके नियमों में कुछ बदलाव किया है.

ये भी पढ़ें... RR vs CSK: फील्डिंग से तंग CSK कप्तान... गायकवाड़ ने हार के बाद निकाली भड़ास, फिफ्टी भी नहीं आई काम

बदल गए रूल

आईपीएल 2025 से पहले स्लो ओवर रेट के चलते बैन के नियम में बदलाव देखने को मिला था. इस बदलाव में अब कप्तानों पर बैन नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 3 मैच के बाद अब संजू सैमसन कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

About the Author
author img
काव्य यादव

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर डेब्यू किया. क्रिकट्रैकर, न्यूज18 से होते हुए अब जी न्यूज हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;