RR vs KKR: हार पर हार... रियान पराग की कैप्टेंसी पर लटक गई 'तलवार', हो गया गलती का एहसास
Advertisement
trendingNow12695651

RR vs KKR: हार पर हार... रियान पराग की कैप्टेंसी पर लटक गई 'तलवार', हो गया गलती का एहसास

RR vs KKR: आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में संजू सैमसन की जगह युवा रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है. उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उनके लिए गोल्डन चांस था. लेकिन बतौर कप्तान रियान पराग को हार पर हार मिली है. केकेआर से 8 विकेट से हारने के बाद उन्होंने बताया कि गलती कहां हुई है. 

 

Riyan Parag
Riyan Parag

RR vs KKR: आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में संजू सैमसन की जगह युवा रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है. उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उनके लिए गोल्डन चांस था. लेकिन बतौर कप्तान रियान पराग को हार पर हार मिली है. पहले हैदराबाद की टीम ने करारी शिकस्त दी और दूसरे मुकाबले में केकेआर से 8 विकेट से मात दे दी. इस मैच को हारने के बाद उन्होंने खुद बताया कि उनसे गलती कहां हुई थी. 

कम था टीम का टोटल

रियान पराग ने मैच हारने के बाद कहा, '170 वास्तव में एक अच्छा स्कोर होने वाला था, यही हमारा लक्ष्य था. मैं व्यक्तिगत रूप से यहाँ के विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी में था, 20 रन से चूक गया. यही योजना थी, डिकॉक को जल्दी आउट करना, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए, हमने बीच के ओवरों में कंटेनिंग की. उसने वास्तव में अच्छा खेला, इसलिए उसे बधाई.'

नंबर-3 पर बैटिंग को लेकर बोले रियान

रियान ने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा, 'पिछले साल, टीम चाहती थी कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूं. मैं ऐसा करके खुश था. इस साल, वे चाहते हैं कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूं. इसलिए मुझे जहाँ भी टीम चाहती है, वहाँ बल्लेबाजी करने के लिए पेशेवर होना चाहिए. इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.'

ये भी पढे़ं... RR vs KKR: विराट एक इमोशन हैं... रियान पराग भी कम नहीं, राजस्थान के कप्तान के लिए बौखलाया फैन

हार से उबरने की तैयारी

उन्होंने जीत को लेकर कहा, 'पिछले साल की तुलना में इस साल हमारी टीम युवाओं से भरी है. यह पूरे मैच के लिए एक साथ आने के बारे में है. हम छोटे चरणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि हम एक अच्छा मैच खेलें और फिर परिणाम हमारे पक्ष में होंगे. हम सीख लेते हैं, हम अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं. हम सुनिश्चित करते हैं कि हम उन्हें दोबारा न दोहराएं और चेन्नई के लिए एक नई मानसिकता के साथ वापस आएं.'

About the Author
author img
काव्य यादव

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर डेब्यू किया. क्रिकट्रैकर, न्यूज18 से होते हुए अब जी न्यूज हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;