रोहित ने फिर किया चौंकाने वाला पोस्ट... वनडे संन्यास भी 'LOADING'? वर्ल्ड कप 2027 बना पहेली
Advertisement
trendingNow12813070

रोहित ने फिर किया चौंकाने वाला पोस्ट... वनडे संन्यास भी 'LOADING'? वर्ल्ड कप 2027 बना पहेली

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले महीने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से खलबली मचा दी थी. उन्होंने अचानक कुछ शब्दों में ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब हिटमैन ने एक फिर चौंकाने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी लगा दी है जिससे सभी की सांसें अटक चुकी हैं. 

 

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले महीने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से खलबली मचा दी थी. उन्होंने अचानक कुछ शब्दों में ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब हिटमैन ने एक फिर चौंकाने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी लगा दी है जिससे सभी की सांसें अटक चुकी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद रोहित ने इशारा किया था कि वह फिलहाल वनडे से संन्यास नहीं ले रहे हैं. लेकिन ये एक ऐसी इंस्टा स्टोरी है कि रोहित का वनडे संन्यास भी दूर नजर नहीं आ रहा है.

रोहित ने हाल में कही ये बात

रोहित हाल ही में टेस्ट रिटायरमेंट  के सवाल पर भावुक नजर आए थे. उन्होंने इस मुद्दे पर 'हू इज द बॉस' यूट्यूब शो में हरभजन और उनकी पत्नी से कहा कि उन्हें लाइफ में किसी भी चीज का अफसोस नहीं है. भगवान ने जितना भी दिया है उससे काफी खुश हैं. जितना लिखा है उतना ही मिलना है. जितना भी मुझे भगवान ने दिया उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. 

पोस्ट से अटकाईं सांसें

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने वनडे डेब्यू को याद किया है. उन्होंने टीम इंडिया का हेलमेट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है. उन्होंने अपना पुराना किटबैग खोला, इसका अंदाजा स्टोरी देखकर लगाया जा सकता है. हिटमैन ने हेलमेट वाली स्टोरी पर लिखा, 'सदैव आभारी' जिसका मतलब साफ है कि उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला और वह इसके हमेशा आभारी रहेंगे. 

fallback

ये भी पढ़ें.. रोहित से अब कोई नहीं पूछेगा क्यों लिया संन्यास... पत्नी के सामने कही दिल की बात, अब कोहली के जवाब का इंतजार

वनडे में शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा टेस्ट को लेकर सवालों के घेरे में थे. वह टेस्ट फॉर्मेट में अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन वनडे में उनकी बल्लेबाजी जबरदस्त नजर आई है. हिटमैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया. हिटमैन ने वनडे करियर में अभी तक 273 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 11168 रन दर्ज हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से 32 शतक और 58 फिफ्टी भी निकलीं. रोहित वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक ठोकने वाले बल्लेबाज भी हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;