IND vs ENG: 16 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटेगा ये खूंखार ऑलराउंडर! गेंद और बल्ले दोनों से बरपाता है कहर
Advertisement
trendingNow12753629

IND vs ENG: 16 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटेगा ये खूंखार ऑलराउंडर! गेंद और बल्ले दोनों से बरपाता है कहर

टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए BCCI ने टीम का ऐलान अभी नहीं किया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में उस स्टार ऑलराउंडर की भी एंट्री होने वाली है, जो आखिरी बार दिसंबर 2023 में टेस्ट मैच खेला था.

IND vs ENG: 16 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटेगा ये खूंखार ऑलराउंडर! गेंद और बल्ले दोनों से बरपाता है कहर

IND vs ENG Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम जून से अगस्त के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. यह दौरा 20 जून को पहले टेस्ट मैच के साथ लीड्स में शुरू होगा. भारतीय सेलेक्शन कमिटी आने वाले कुछ दिनों में विदेशी धरती पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत को अगले कप्तान पर फैसला करना है. इन सबके बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि 2023 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले एक स्टार ऑलराउंडर को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है.

इस ऑलराउंडर की हो सकती है वापसी

दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. शार्दुल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका में भारत की विदेशी सीरीज के दौरान खेला था. रिपोर्ट के अनुसार इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के इंग्लैंड सीरीज के लिए सीधे सीनियर टीम में शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि शार्दुल बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल करने में माहिर हैं. शार्दुल के अनुभव से भारतीय टीम में बल्लेबाजी की गहराई भी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के पिछले दौरे के दौरान टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

शार्दुल का टेस्ट करियर

2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले शार्दुल ठाकुर ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 331 रनों का योगदान भी दिया है. आखिरी बार शार्दुल ठाकुर ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में टेस्ट मैच खेला था. आगामी दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो उनकी 16 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी होगी. गेंद से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन देकर 8 विकेट है, जबकि उन्होंने बल्ले से सबसे बड़ी पारी 67 रन की खेली.

करुण नायर की इंडिया-ए में होगी एंट्री?

क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड टेस्ट से पहले होने वाले शैडो टूर के लिए भारत ए टीम को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें करुण नायर की वापसी प्रमुख नामों में शामिल है. करुण नायर को 2017 से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन डॉमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद अब वह लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. 

डॉमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन

अगर उन्हें इंडिया-ए स्क्वाड और संभावित रूप से सीनियर टीम के लिए चुना जाता है, तो यह विदर्भ के साथ 2024-25 के घरेलू सत्र के लिए उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम होगा. 32 साल के नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने ऐतिहासिक तिहरे शतक से सुर्खियां बटोरी थीं. बीते डॉमेस्टिक सीजन में उन्होंने रनों का अंबार लगाया, जिससे नेशनल टीम में वापसी की दावेदारी भी ठोक दी. रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से खूब रन निकले. इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

कब होगा टीम का ऐलान?

क्रिकबज के अनुसार भारत ए टीम की घोषणा 13 मई को की जाएगी, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन टीम की अगुआई करेंगे. ए टीम दो चार दिवसीय मैचों (30 मई-2 जून और 6-9 जून) में इंग्लैंड लायंस का सामना करेगी. इसके बाद 13-16 जून को सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ तीसरा मैच होगा. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद नए कप्तान के साथ सीनियर टेस्ट टीम का चयन 23 मई को किया जाएगा, जिसमें सबसे अधिक संभावना है कि शुभमन गिल कप्तान होंगे.

Trending news

;