Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 का आगामी सीजन 22 मार्च को शुरू होगा. टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. इसके बाद 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में अपना पहला मैच खेलेगी.
Trending Photos
Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 का आगामी सीजन 22 मार्च को शुरू होगा. टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. इसके बाद 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में अपना पहला मैच खेलेगी. आईपीएल से पहले सोशल मीडिया पर एक स्टार खिलाड़ी की तस्वीर ने सबको चौंका दिया. भारत के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लखनऊ की जर्सी में ट्रेनिंग करते हुए नजर आए.
लखनऊ के कई खिलाड़ी चोटिल
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर ने इंडियन प्रीमियर लीग में शार्दुल की वापसी की अफवाहों को जन्म दिया. शार्दुल एलएसजी टीम में अच्छी तरह से फिट हो सकते हैं, जो वर्तमान में कई चोट संबंधी चिंताओं से जूझ रही है. एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव वर्तमान में चोट से उबरने के लिए में हैं. रिपोर्टों से पता चला है कि वह टूर्नामेंट के 2025 सीजन के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. मयंक के अलावा तेज गेंदबाज आवेश और मोहसिन खान चोटिल हैं. विदेशी खिलाड़ियों में ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: CSK SWOT Analysis: ऋतुराज के कंधे पर धोनी का हाथ...छठा IPL खिताब जीतने उतरेगी 'यलो आर्मी', जानें ताकत और कमजोरी
मेगा ऑक्शन में नहीं लगी थी बोली
शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 की मेगा-ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले सबसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों में से एक थे. उनकी किसी भी पूर्व टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. शार्दुल का नाम उस समय नीलामी में सामने आया जब टीमों के पास ज्यादा पैसे नहीं था. शार्दुल का 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. उन्होंने 9 मैचों में केवल 5 विकेट लिए और सिर्फ 21 रन बनाए./S
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान...किसकी क्रिकेट टीम बेहतर? पीएम मोदी ने कर दिया साफ, बताया बेस्ट फुटबॉलर का नाम
घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल
शार्दुल ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में लगातार प्रदर्शन किया. शार्दुल की एलएसजी में एंट्री की खबरों ने उनके प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है. उनकी घरेलू क्रिकेट में फॉर्म को देखते हुए वह एलएसजी के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एलएसजी शार्दुल को अपनी टीम में शामिल करती है या नहीं.