आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का अब तक का सफर शानदार रहा है. उसने 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक जुटा लिए हैं और अंकतालिका में 5वें नंबर पर है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इस टीम का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. इससे पहले पंजाब ने एक 26 साल के स्टार ऑलराउंडर की टीम में एंट्री कराई है. यह स्टार क्रिकेटर मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था.
Trending Photos
Punjab Kings: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का अब तक का सफर शानदार रहा है. उसने 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक जुटा लिए हैं और अंकतालिका में 5वें नंबर पर है. पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शिकस्त दी है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इस टीम का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. इससे पहले पंजाब ने एक 26 साल के स्टार ऑलराउंडर की टीम में एंट्री कराई है. यह स्टार क्रिकेटर को मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था.
इस ऑलराउंडर की पंजाब किंग्स में एंट्री
दरअसल, मुंबई के ऑलराउंडर तनुश कोटियन को मौजूदा सीजन के बीच में पंजाब किंग्स ने नेट बॉलर के रूप में अपने साथ जोड़ा है. वह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. 26 साल के तनुश को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते और स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी के साथ बातचीत में काफी समय बिताते हुए देखा गया.
KKR के खिलाफ मैच से पहले लिया फैसला
पंजाब किंग्स के पास युजवेंद्र चहल के रूप में टीम के प्रमुख स्पिन हथियार है. साथ ही उनके पास लेग स्पिनर के रूप में हरप्रीत बरार और प्रवीण दुबे अच्छे विकल्प हैं. ऐसे में अपनी तैयारी में विविधता लाने के लिए कोटियन की ऑर्थोडॉक्स ऑफ-स्पिन को शामिल करने से उनके नेट सेशन में एक अलग आयाम आता है. पंजाब ने खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे विरोधियों के खिलाफ मैच से पहले यह बड़ा फैसला लिया, जो सुनील नरेन और इन-फॉर्म वरुण चक्रवर्ती जैसे रहस्यमयी स्पिनरों को मैदान में उतारते हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले कोटियान घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन पंजाब किंग्स द्वारा नेट बॉलर के रूप में उनका शामिल किया जाना कोटियान के लिए अच्छी खबर है.
माना जा रहा है कि कप्तान श्रेयस अय्यर के मुंबई कनेक्शन ने कोटियन के पंजाब किंग्स सेटअप में एंट्री दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने वाले अय्यर ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम को अच्छी तरह से जानते हैं. कोटियन गुरुवार को होटल में टीम से जुड़े. उन्होंने नेट पर पंजाब के बल्लेबाजों को कुछ चुनौतीपूर्ण ओवर भी फेंके.