शुभमन गिल की लंबी छलांग... जो रूट से छिन गया ताज, 26 साल का बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट का नया 'बादशाह'
Advertisement
trendingNow12832717

शुभमन गिल की लंबी छलांग... जो रूट से छिन गया ताज, 26 साल का बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट का नया 'बादशाह'

ICC की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में एंट्री मारी है. वहीं, जो रूट से नंबर-1 टेस्ट बैटर का ताज छिन गया है. उनके हमवतन 26 साल के हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट के नए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

शुभमन गिल की लंबी छलांग... जो रूट से छिन गया ताज, 26 साल का बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट का नया 'बादशाह'

Shubman Gill: ICC की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में एंट्री मारी है. वहीं, जो रूट से नंबर-1 टेस्ट बैटर का ताज छिन गया है. उनके हमवतन 26 साल के हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट के नए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. हैरी ब्रूक ने एजबेस्टन में हुए भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में शानदार बैटिंग करते हुए बड़ी शतकीय पारी खेली थी. इसी मुकाबले में गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक ठोककर भारत की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई. गिल को इसी प्रदर्शन का ICC ने इनाम दिया है.

हैरी ब्रूक बने नंबर-1 टेस्ट बैटर

जो रूट को पीछे छोड़ते हुए हैरी ब्रूक दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. 886 रेटिंग अंक लेकर ब्रूक ने पहला स्थान हासिल किया. लीड्स टेस्ट में ब्रूक ने 99 रन की पारी खेली थी, जबकि एजबेस्टन टेस्ट की पहली उन्होंने 158 रन की पारी खेली थी. रूट दूसरे स्थान पर खिसक गए. रूट के 868 रेटिंग अंक हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज में अब तक रूट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वहीं, ब्रूक शानदार लय में नजर आए हैं. टॉप-3 में केन विलियमसन भी हैं, जिनके 867 रेटिंग अंक हैं.

टॉप-10 में गिल की एंट्री

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल लंबी छलांग के साथ टॉप-10 में आ गए हैं. वह 15 पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. गिल के 807 रेटिंग अंक हैं. इससे पहले वह 21वें पायदान पर थे. एजबेस्टन में हुए टेस्ट मैच में गिल ने पहली पारी में 269 रन की मैराथन पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जिसने भारत को न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि इस फायदा उन्हें अब ICC रैंकिंग में भी हुआ है. गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने लीड्स टेस्ट में शतक ठोका था.

ये बल्लेबाज भी टॉप-10 में आया

इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ भी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में आ गए हैं. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में बड़ा शतक बनाया था. स्मिथ 16 स्थान ऊपर चढ़कर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके 753 रेटिंग अंक हैं. टॉप-10 में गिल के अलावा दो और भारतीय हैं - यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत. जायसवाल 858 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं. वहीं, पंत को 790 रेटिंग अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं.

Trending news

;