India tour of England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. दोनों टीमें लीड्स के हेडिंग्ले में आमने-सामने होंगी. इस सीरीज में शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे. वह पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करेंगे.
Trending Photos
India tour of England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. दोनों टीमें लीड्स के हेडिंग्ले में आमने-सामने होंगी. इस सीरीज में शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे. वह पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें यह मौका दिया है. गिल बतौर कप्तान पहली सीरीज में छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.
गिल पर कोई दबाव नहीं
शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज से पहले खुलासा किया है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं है. गंभीर और अगरकर ने उनके ऊपर किसी तरह का दबाव भी नहीं डाला है. 25 वर्षीय गिल भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कप्तान हैं.
गिल को मिली है पूरी आजादी
स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से बात करते हुए गिल ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें गंभीर और अगरकर ने एक कप्तान के रूप में खुद को व्यक्त करने की पूरी आजादी दी है. भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा कि उन्हें खुद से उम्मीदें हैं, लेकिन मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता उन पर कोई दबाव नहीं डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-6 में एक से बढ़कर एक दिग्गज
गिल ने क्या कहा?
गिल ने कहा, "मैंने गौती भाई और अजीत भाई के साथ कई बार इस बारे में बात की है. वे बस चाहते हैं कि मैं एक कप्तान के रूप में खुद को व्यक्त कर सकूं. उन्होंने मुझसे यही कहा है कि कोई उम्मीदें नहीं हैं. वे मुझसे ऐसा कुछ करने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं जिसके मैं सक्षम न हूं. इस लिहाज से मुझे नहीं लगता कि उनसे कोई उम्मीद या दबाव है, लेकिन एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में आपको निश्चित रूप से खुद से कुछ उम्मीदें होती हैं तो ये वही उम्मीदें हैं जो मुझे खुद से हैं, उनसे नहीं.''
ये भी पढ़ें: 20 साल से भी कम की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स, लिस्ट में दुनिया का महान बल्लेबाज भी शामिल
गिल का टेस्ट कप्तान के रूप में टारगेट
गिल ने कहा कि भारतीय टीम के साथ खिताब और ट्रॉफियां जीतने के अलावा वह एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करना चाहते हैं जहां खिलाड़ी बहुत सुरक्षित और खुश महसूस करें. उन्होंने कहा, ''सभी खिताबों और ट्रॉफियों के अलावा मैं आदर्श रूप से एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करना चाहूंगा जहां हर कोई बहुत सुरक्षित और खुश महसूस करे. ''