कप्तानी छोड़िए...शुभमन गिल की इस काबिलियत पर गांगुली को शक! टेस्ट सीरीज से पहले दी ये बड़ी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12801704

कप्तानी छोड़िए...शुभमन गिल की इस काबिलियत पर गांगुली को शक! टेस्ट सीरीज से पहले दी ये बड़ी चेतावनी

India vs England Test Series: भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा के मई में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा के बाद गिल ने नए कप्तान के रूप में बागडोर संभाली है.

कप्तानी छोड़िए...शुभमन गिल की इस काबिलियत पर गांगुली को शक! टेस्ट सीरीज से पहले दी ये बड़ी चेतावनी

India vs England Test Series: भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा के मई में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा के बाद गिल ने नए कप्तान के रूप में बागडोर संभाली है. आगामी सीरीज से पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी बल्लेबाजी में सुधार की बात कह डाली. उन्होंने गिल को बड़ी नसीहत दी है.

गिल को करना होगा ये काम

गांगुली ने कहा है कि गिल को अपनी टेस्ट मैच बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है, क्योंकि वह एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियां आपको केवल गेंद को 'थ्रू द लाइन' हिट करने की अनुमति नहीं देती हैं. गांगुली का मानना है कि गिल को अपनी टीम के मुश्किल में होने पर बल्लेबाजी करने आना पड़ सकता है, और तब उनके एप्लीकेशन को अलग होने की जरूरत पड़ सकती है.

गिल को गांगुली की सलाह

रेवसपोर्ट्ज से बात करते हुए गांगुली ने कहा, ''उन्हें (शुभमन को) मेरी शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि वह अपनी टेस्ट मैच बल्लेबाजी पर काम कर सकते हैं. वह एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हैं. ये ऐसी परिस्थितियां नहीं हैं जहां आप सिर्फ गेंद को 'थ्रू द लाइन' हिट करें. यहां गेंद सीम और स्विंग करेगी, नई गेंद अलग तरह से बर्ताव करेगी. ऐसा भी समय आ सकता है जब भारत 10 पर 2 विकेट गंवा चुका हो और उन्हें आकर नई गेंद खेलनी पड़े, तो उनका एप्लीकेशन अलग होगा.''

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल या केएल राहुल नहीं...बैजबॉल की धज्जियां उड़ा देगा ये खूंखार बल्लेबाज! पहले भी कर चुका है इंग्लैंड की धुलाई

गिल में क्या है कमजोरी?

गांगुली का मानना है कि अगर गिल इंग्लैंड में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी रक्षात्मक तकनीक को सही करना होगा और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ना सीखना होगा. उन्होंने आगे कहा, ''शुभमन को इन परिस्थितियों में, जब गेंद सीम और स्विंग कर रही हो, थोड़े और रन बनाने की जरूरत है. नई गेंद से शुरुआती ओवरों में थोड़ी मुश्किल होगी. 100 पर 2 विकेट और 20 पर 4 विकेट पर बल्लेबाजी करना दो अलग-अलग चीजें हैं. उन्हें अपने डिफेंस को सही करना होगा और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ना सीखना होगा.''

ये भी पढ़ें: ​ केन विलियम्सन ने चुनी टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, बेस्ट फ्रेंड को दिया धोखा! चौंका देगा कप्तान का नाम

संन्यास के फैसलों से हैरान गांगुली

यह विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के संन्यास के बाद भारत का पहला विदेशी दौरा होगा. गांगुली ने कहा कि इतने कम समय में चीजों को इतनी तेजी से बदलते देखना आश्चर्यजनक है. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ''कोई कोहली नहीं, कोई रोहित शर्मा नहीं, कोई अजिंक्य रहाणे नहीं...यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है. थोड़े समय में चीजें कैसे बदल जाती हैं, यह अविश्वसनीय है.''

Trending news

;