SA vs ENG: अफगानिस्तान बाहर... सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड को धूल चटाकर ग्रुप भी किया टॉप
Advertisement
trendingNow12666033

SA vs ENG: अफगानिस्तान बाहर... सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड को धूल चटाकर ग्रुप भी किया टॉप

साउथ अफ्रीकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड को अपने आखिरी ग्रुप मैच में धूल चटाकर उसने ग्रुप भी टॉप कर लिया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

SA vs ENG: अफगानिस्तान बाहर... सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड को धूल चटाकर ग्रुप भी किया टॉप

South Africa vs England, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चौथी और आखिरी सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो चुकी. भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने टॉप-4 में जगह बनाई है. ग्रुप-बी में खेले गए आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. हालांकि, इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को 179 रन पर ढेर करने के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी.

इंग्लैंड पर जीत ने साउथ अफ्रीका को 5 अंकों के साथ ग्रुप टॉपर बना दिया. वहीं, इंग्लैंड को बिना किसी जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट से विदाई लेनी पड़ी. चूंकि साउथ अफ्रीका चौथी सेमीफाइनलिस्ट बनी तो अफगानिस्तान का भी सफर समाप्त हो चुका है.

एकतरफा रहा मुकाबला 

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड पर आसान जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की घटिया बल्लेबाजी से पूरी टीम मात्र 179 रन पर ही सिमट गई. जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. वहीं, मार्को यानसेन और मुल्डर ने अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत  भले ही खराब रही, लेकिन रासी वैन डर डुसेन (नाबाद 72 रन) और हेनरिक क्लासेन (64 रन) ने अर्धशतकीय पारियों से टीम को जीत दिला दी.

अफ्रीका ने ग्रुप-बी किया टॉप

साउथ अफ्रीका - 5 अंक
ऑस्ट्रेलिया - 4 अंक
अफगानिस्तान - 3 अंक
इंग्लैंड - 0 अंक

इंग्लैंड को नसीब नहीं हुई एक भी जीत

इंग्लैंड की टीम को बिना किसी जीत के साथ ही टूर्नामेंट से विदाई लेनी पड़ी. उसके पहले हाई-स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी. इसके बाद जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को अफगानिस्तान से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. वहीं, आखिरी मैच में अब साउथ अफ्रीका ने हरा दिया. बतौर कप्तान बटलर का यह आखिरी व्हाइट बॉल मैच था, क्योंकि उन्होंने इस मुकाबले से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.

सेमीफाइनल में किससे सामना?

साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में सामना किस टीम से होगा, यह 2 मार्च को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले के नतीजे पर निर्भर है. ग्रुप-A में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल में भिड़ेगी. अगर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिलती है तो साउथ अफ्रीका सामना कीवी टीम से होगा. वहीं, अगर न्यूजीलैंड को जीत मिली तो साउथ अफ्रीकी टीम भारत से सेमीफाइनल में दो-दो हाथ करेगी.

Trending news

;