भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का पूरी तरह तबाह हुआ IPL करियर! अब मौका मिलना असंभव के बराबर
Advertisement
trendingNow12741678

भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का पूरी तरह तबाह हुआ IPL करियर! अब मौका मिलना असंभव के बराबर

IPL में हमेशा भारतीय क्रिकेटर्स का दबदबा रहता है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो अब शायद ही कभी IPL में खेल पाएगा. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का IPL करियर पूरी तरह से तबाह हो चुका है. अब इस खिलाड़ी को दोबारा IPL में मौका मिलना असंभव के बराबर हो गया है.

भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का पूरी तरह तबाह हुआ IPL करियर! अब मौका मिलना असंभव के बराबर

IPL में हमेशा भारतीय क्रिकेटर्स का दबदबा रहता है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो अब शायद ही कभी IPL में खेल पाएगा. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का IPL करियर पूरी तरह से तबाह हो चुका है. अब इस खिलाड़ी को दोबारा IPL में मौका मिलना असंभव के बराबर हो गया है. भारतीय टेस्ट टीम की दीवार रह चुके चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए कई अहम और बड़ी पारियां खेली हैं, लेकिन आईपीएल में वह कभी भी सफल नहीं हुए.

पूरी तरह तबाह हुआ IPL करियर

चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल में ज्यादा खेलने का मौका भी नहीं मिला हैं. चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में सिर्फ 30 मैच ही खेले हैं. इन मैचों में भी चेतेश्वर पुजारा फ्लॉप रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा के नाम आईपीएल में सिर्फ 20.52 की औसत से 390 रन दर्ज हैं. आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा ने 99.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है, जो टी20 क्रिकेट के हिसाब से काफी कम है.

असंभव के बराबर हुआ फिर मौका मिलना

IPL खेलना तो दूर… चेतेश्वर पुजारा पिछले दो साल से भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर चल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा अब मुश्किल ही दोबारा IPL में खेल पाएंगे. चेतेश्वर पुजारा ने साल 2014 में अपना आखिरी IPL मैच पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था. उसके बाद से उन्हें एक भी IPL मैच खेलने का मौका नसीब नहीं हुआ है. साल की 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने चेतेश्वर पुजारा को बेस प्राइज में खरीदा, लेकिन वो पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठे रहे, लेकिन उन्हें बेंच पर ही बैठे-बैठे चैंपियन बनने की खुशी मिली थी. तब सीएसके ने केकेआर को हराकर खिताब जीता था.

आईपीएल में बेहद फ्लॉप प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल (IPL) में बहुत ही कम मैच खेले हैं. पुजारा ने साल 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था. 2011 से 2013 तक वो आरसीबी का हिस्सा रहे. वह अपने बल्ले का कमाल कभी भी टी20 में नहीं दिखा पाए. इसी वजह से ज्यादातर मौकों पर उनको खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. पुजारा ने आईपीएल के 30 मैचों में 390 रन बनाए हैं.

धीमी बल्लेबाजी की आलोचना

चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा ही आलोचना होती रही है. पुजारा टेस्ट फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रहे हैं और कई सालों तक वो सिर्फ लंबे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन है.

Trending news

;