गौतम गंभीर ने तिहरे शतकवीर से कर दिया बड़ा वादा, अब इंग्लैंड में आएगी रनों की सुनामी! थर-थर कांपेंगे अंग्रेज
Advertisement
trendingNow12789169

गौतम गंभीर ने तिहरे शतकवीर से कर दिया बड़ा वादा, अब इंग्लैंड में आएगी रनों की सुनामी! थर-थर कांपेंगे अंग्रेज

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. इसके लिए कई खिलाड़ी पहले ही वहां पहुंच चुके हैं. 5 जून को हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के साथ कई खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए.

गौतम गंभीर ने तिहरे शतकवीर से कर दिया बड़ा वादा, अब इंग्लैंड में आएगी रनों की सुनामी! थर-थर कांपेंगे अंग्रेज

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. इसके लिए कई खिलाड़ी पहले ही वहां पहुंच चुके हैं. 5 जून को हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के साथ कई खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. वहां जाने से पहले मुंबई में कोच और कप्तान ने मीडिया से बातचीत में कई अहम सवालों के जवाब दिए. गंभीर ने इस दौरान 8 साल बाद टीम इंडिया में वापस आने वाले करुण नायर को लेकर बड़ी बात कही.

2017 के बाद हुई वापसी

गंभीर ने जोर देकर कहा है कि टीम मैनेजमेंट पांच टेस्ट की सीरीज में करुण नायर को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पर्याप्त मौके देगी. 2017 के बाद पहली बार करुण को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनके पास लाल गेंद के प्रारूप में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर है. नायर ने पिछले घरेलू क्रिकेट सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने नौ रणजी ट्रॉफी मैचों में चार शतकों के साथ 863 रन बनाकर भारतीय टीम में वापसी की. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ आठ पारियों में पांच शतकों सहित 779 रन बनाए.

 

 

इंग्लैंड में लगाया दोहरा शतक

नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत 'ए' के ​​पहले अनौपचारिक टेस्ट में दोहरे शतक के साथ भी अपनी छाप छोड़ी. वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और 281 गेंदों में 204 रन बनाए. इस दौरान उन्होनें 26 चौके और 1 छक्का लगाया. गंभीर ने टेस्ट टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने वाले करुण की जमकर तारीफ की. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक बनाने के बाद करुण ने केवल तीन और टेस्ट खेले. मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Unbelievable Cricket Record: भारत-इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाला इकलौता खिलाड़ी, आजादी से पहले बना था टीम इंडिया का कप्तान

दरवाजे कभी बंद नहीं होते: गंभीर

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''यह घरेलू क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है. उसमें खेलने वाले सभी युवा घरेलू क्रिकेट के महत्व को जानते हैं. यदि आप घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं, तो वे दरवाजे कभी बंद नहीं होते हैं. एक ऐसे खिलाड़ी का अनुभव होना हमेशा अच्छा होता है जिसने थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला हो. वहीं जब वह बहुत अच्छी फॉर्म में हो, जहां उसने इंडिया ए के ​​लिए 200 रन बनाए हों.''

ये भी पढ़ें: क्रिकेट का 'सिकंदर', दुनिया के हर कोने में लहराया परचम, फाइनल में पहुंचते ही जीत लेता है ट्रॉफी!

नायर को मिलेंगे पर्याप्त

गंभीर ने आगे कहा कि टीम मैनेजमेंट करुण का समर्थन करेगी और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पर्याप्त मौके देगी. उन्होंने कहा, ''हम किसी को सिर्फ एक या दो टेस्ट मैचों से नहीं आंकेंगे. मुझे लगता है कि अगर किसी ने ढेर सारे रन बनाए हैं, तो मुझे लगता है कि उसे पर्याप्त मौका दिया जाएगा ताकि वह इस स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखा सके. ऐसे खिलाड़ियों का होना हमेशा अच्छा होता है, जो अच्छी फॉर्म में हों. उनका अनुभव काम आएगा और उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.'' अब नायर के ऊपर डोमेस्टिक क्रिकेट की तरह इंग्लैंड में भी रनों का पहाड़ खड़ा करने की चुनौती है. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं इंग्लैंड के गेंदबाज दबाव में आ जाएंगे और इसका फायदा टीम इंडिया को मिलेगा.

Trending news

;