असंभव, अविश्वसनीय, नामुमकिन... 10वें नंबर के बल्लेबाज के सामने गिड़गिड़ाने लगे गेंदबाज, शतक ठोक बना डाला अटूट रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12739770

असंभव, अविश्वसनीय, नामुमकिन... 10वें नंबर के बल्लेबाज के सामने गिड़गिड़ाने लगे गेंदबाज, शतक ठोक बना डाला अटूट रिकॉर्ड

Unbreakable Cricket Record: 'क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है' ये कहावत यूं ही नहीं कही जाती. कुछ अटूट रिकॉर्ड्स इस कहावत को सच साबित करते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड हम आपको बताने जा रहे हैं जब 10वें नंबर के बल्लेबाज ने गेंदबाजों को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया था. 

 

Test Cricket
Test Cricket

Unbreakable Cricket Record: 'क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है' ये कहावत यूं ही नहीं कही जाती. कुछ अटूट रिकॉर्ड्स इस कहावत को सच साबित करते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड हम आपको बताने जा रहे हैं जब 10वें नंबर के बल्लेबाज ने गेंदबाजों को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया था. भले ही मॉडर्न डे क्रिकेट में एक स एक धांसू रिकॉर्ड टूट रहे हैं, यहां तक सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों पर भी विराट कोहली का निशाना है. लेकिन हम जो रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. 

10वें नंबर पर सवार बैटिंग का भूत

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों पर स्कोरबोर्ड को लंबा चलाने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन जब बल्लेबाज ही ढेर हो जाएं तो विरोधी टीम की टेंशन खत्म ही हो जाती है. ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में 141 साल पहले हुआ. इंग्लैंड के 9 विकेट गिराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेंशन फ्री थी, लेकिन किसे पता था कि इंग्लैंड का एक खिलाड़ी ही अंगद की तरह जम गया. 23 नवंबर 1884 को एक ऐसा इतिहास कायम किया गया जो आज तक अटूट है. 

10वें नंबर पर ठोक दिया शतक

ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिकेटर वाल्टर रीड के नाम है. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10वें नंबर पर उतरकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए ओवल टेस्ट में 117 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज विकेट के लिए गिड़गिड़ाते नजर आए. 141 साल से इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर बराबरी भी करने में कामयाब नहीं हो पाया है. 

ये भी पढे़ं... पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक... बाबर-रिजवान समेत सभी पर चला हंटर, इंस्टा अकाउंट हुए बैन

10वें नंबर पर बने कितने शतक?

10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ (104 रन), साउथ अफ्रीका के पैट सिमकॉक्स (108 रन), बांग्लादेश के अबुल हसन (113 रन) ने भी शतक बनाए हैं. लेकिन वाल्टर रीड की बराबरी करने में कामयाब नहीं हो पाए थे. वाल्टर रीड का करियर 18 टेस्ट तक चला. इस दौरान उन्होंने चौथी, पांचवी और छठी पोजीशन पर बैटिंग की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 10वें नंबर पर उतारा गया था और वे बाजीगर साबित हुए. हालांकि, उनकी टीम 551 रन के जवाब में 346 रन बना पाई और फॉलोआन बचाने में कामयाब नहीं हुई. 

Trending news

;