अनोखा रिकॉर्ड: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर, टॉप-5 में भारत का सिर्फ 1 खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow12806983

अनोखा रिकॉर्ड: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर, टॉप-5 में भारत का सिर्फ 1 खिलाड़ी

Wicketkeeper Who Scored Most Runs in Tests:  केट के सबसे लंबे और कठिन फॉर्मेट में विकेटकीपर की भूमिका दोहरी होती है. एक तरफ स्टंप के पीछे उन्हें चौकन्ना रहना होता है तो दूसरी ओर बल्लेबाजी के समय महत्वपूर्ण रन बनाने होते हैं. इस दोहरी जिम्मेदारी के बावजूद कुछ विकेटकीपर ऐसे रहे हैं जिन्होंने बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी है. हम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 विकेटकीपरों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं...

 

अनोखा रिकॉर्ड: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर, टॉप-5 में भारत का सिर्फ 1 खिलाड़ी

Wicketkeeper Who Scored Most Runs in Tests:  क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं. सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे ज्यादा विकेट तक के रिकॉर्ड ने लोगों को चौंकाया है. डॉन ब्रैडमैन से लेकर सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और विराट कोहली तक ने इस खेल को आगे बढ़ाया है. इस दौरान इन दिग्गजों ने कुछ ऐसी उपलब्धियां हासिल की, जिससे सभी चौंक गए. इन बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपरों का भी जलवा क्रिकेट मैदान पर देखने को मिलता है. आधुनिक युग में एडम गिलक्रिस्ट से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक ने कमाल दिखाया है.

दुनिया के टॉप-5 विकेटकीपर

क्रिकेट के सबसे लंबे और कठिन फॉर्मेट में विकेटकीपर की भूमिका दोहरी होती है. एक तरफ स्टंप के पीछे उन्हें चौकन्ना रहना होता है तो दूसरी ओर बल्लेबाजी के समय महत्वपूर्ण रन बनाने होते हैं. इस दोहरी जिम्मेदारी के बावजूद कुछ विकेटकीपर ऐसे रहे हैं जिन्होंने बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी है. हम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 विकेटकीपरों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं.

1. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया का यह विकेटकीपर अपनी खूंखार बल्लेबाजी के लिए भी काफी मशहूर हुआ. इस दिग्गज ने विकेटकीपिंग की परिभाषा ही बदल दी. गिलक्रिस्ट से पहले विकेटकीपरों को बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सम्मान नहीं मिलता था. उन्होंने इस धारणा को बदला और कंगारू टीम के लिए जमकर रन बनाए. गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में विकेटकीपर के रूप में 47.60 की शानदार औसत से 5570 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 17 शतक और 26 अर्धशतक निकले. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो विकेटकीपरों के लिए तोड़ना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में छुट्टी मना रहा था क्रिकेटर...अचानक टीम इंडिया से आया बुलावा, फिर इंग्लैंड में ही खत्म हो गया करियर

2. मार्क बाउचर (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर भी अपने समय में गिलक्रिस्ट को जोरदार टक्कर देते थे. वह अफ्रीकी टीम के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर साबित हुए. उन्होंने 147 टेस्ट मैचों में विकेटकीपर के रूप में 5515 रन बनाए. उनके नाम 5 शतक और 35 अर्धशतक हैं. वह बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के नाम पर दूसरे स्थान पर हैं.

3. एमएस धोनी (भारत)

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में भी विकेटकीपर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक हैं. लंबे बालों में डेब्यू करने वाले धोनी भारत के सबसे महान कप्तान और विकेटकीपर बने.

ये भी पढ़ें: ​बिरयानी पर बवाल...रवि शास्त्री ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गए थे मोहम्मद शमी, फिर टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत

4. एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट शानदार विकेटकीपर थे. उन्होंने बल्ले से भी इंग्लिश टीम में काफी योगदान दिए. स्टीवर्ट ने 82 टेस्ट मैचों में विकेटकीपर के रूप में 34.92 की औसत से 4540 रन बनाए. इसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं.

5. एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे)

जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ियों में एक एंडी फ्लावर एक शानदार विकेटकीपर थे. उन्होंने 1992 से 2002 तक 55 टेस्ट मैच बतौर विकेटकीपर खेले. इस दौरान 100 पारियों में 4404 रन बनाए. उनके नाम 12 शतक और 23 अर्धशतक हैं.

Trending news

;